राजनीति: मैसूरु भूमि आवंटन मामले को लेकर राजीव चंद्रशेखर ने सिद्दारमैया पर साधा निशाना

मैसूरु भूमि आवंटन मामले को लेकर राजीव चंद्रशेखर ने सिद्दारमैया पर साधा निशाना
मैसूरु शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) भूमि घोटाला मामले में मुख्यमंत्री सिद्दारमैया के खिलाफ राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है। पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने शनिवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस की सरकार ने जनता को लूटने का प्रयास किया है।

बेंगलुरु, 17 अगस्त (आईएएनएस)। मैसूरु शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) भूमि घोटाला मामले में मुख्यमंत्री सिद्दारमैया के खिलाफ राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है। पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने शनिवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस की सरकार ने जनता को लूटने का प्रयास किया है।

भाजपा नेता ने कहा, “जब कांग्रेस अपने झूठे वादों के सहारे सत्ता में आई थी, तभी यह जाहिर हो गया था कि मुख्यमंत्री सिद्दारमैया और उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार के नेतृत्व में कांग्रेस प्रदेश को लूटने का काम करेगी। ये लोग प्रदेश को अपनी पार्टी की समृद्धि और उनके हित के लिए लूटने के प्रयास में जुटे हैं। वहीं, आज की मौजूदा परिस्थिति से यह साफ जाहिर हो चुका है कि पहले के पूर्वानुमान आज वास्तविकता का रूप धारण कर रहे हैं। मुख्यमंत्री भूमि घोटाला मामले में फंसे हुए हैं। सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा जमा कराए गए दस्तावेजों से मुख्यमंत्री पर लग रहे आरोपों की पुष्टि होती है।”

उन्होंने आगे कहा, “कांग्रेस कर्नाटक को अपनी पार्टी के लिए एटीएम बनाना चाहती है। यही नहीं, कांग्रेस ने केंद्र में अपने 10 साल के कार्यकाल के दौरान भी जनता के हितों पर जमकर कुठाराघात किया था और देश की जनता को लूटने का प्रयास किया था। इन लोगों ने हमेशा से ही पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने का प्रयास किया है। अब ऐसी ही पटकथा को कर्नाटक की धरती पर उतारने का प्रयास किया जा रहा है। प्रदेश के विकास के लिए कोई पैसा नहीं बचा है। कांग्रेस ने जो झूठे वादे प्रदेश की जनता से किए थे, उसे पूरा करने के लिए अब इन लोगों के पास पैसा तक नहीं बचा है।”

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 Aug 2024 6:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story