मनोरंजन: 'कुंडली भाग्य' में पॉजिटिव रोल निभाते नजर आएंगे राजेश गणेश शर्मा

कुंडली भाग्य में पॉजिटिव रोल निभाते नजर आएंगे राजेश गणेश शर्मा
अभिनेता राजेश गणेश शर्मा की एंट्री से धारावाहिक 'कुंडली भाग्य' में एक नया मोड़ आ जाएगा। वह इसमें पॉजिटिव रोल निभाते नजर आएंगे। उन्‍होंनेे अपने किरदार को लेकर खुुलकर बात की।

मुंबई, 19 फरवरी (आईएएनएस)। अभिनेता राजेश गणेश शर्मा की एंट्री से धारावाहिक 'कुंडली भाग्य' में एक नया मोड़ आ जाएगा। वह इसमें पॉजिटिव रोल निभाते नजर आएंगे। उन्‍होंनेे अपने किरदार को लेकर खुुलकर बात की।

धारावाहिक में राजेश गणेश शर्मा के अलावा श्रद्धा आर्या, बसीर अली, पारस कलनावत, सना सैयद और आशीष त्रिवेदी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए राजेश ने कहा, "मैं इसमें गौतम गिल की भूमिका निभा रहा हूं, जो वरुण (आशीष त्रिवेदी) के पिता हैं। यह बहुत पॉजिटिव रोल है, लेकिन अपने किरदार को लेकर मेरे पास इसके अलावा कोई जानकारी नहीं है।''

'मनमोहिनी' फेम एक्‍टर ने शेयर किया, "लेकिन भूमिका कैमियो नहीं है, यह एक प्रमुख भूमिका होगी।"

उन्‍होंने कहा, ''मैं उत्साहित हूं, क्योंकि जल्द ही हम एक शादी के सीक्वेंस की शूटिंग करने जा रहे हैं। आने वाले एपिसोड में कहानी मेरे ऑनस्क्रीन बेटे वरुण (आशीष) की काव्या (मृणाल नवेल) के साथ शादी के इर्द-गिर्द घूमेगी, जो करण लूथरा (शक्ति आनंद) की बेटी है। मुझे यकीन है कि दर्शक आगामी एपिसोड में हमें देखने का आनंद लेंगे, क्योंकि इसमें कई और मोड़़ सामने आएंगे।''

यह धारावाहिक जी टीवी पर प्रसारित होता है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   20 Feb 2024 6:24 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story