राष्ट्रीय: अगर किसी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से धमकी मिलती है, तो करणी सेना से करें संपर्क राज शेखावत

अगर किसी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से धमकी मिलती है, तो करणी सेना से करें संपर्क  राज शेखावत
क्षत्रिय करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत ने सोमवार को वीडियो जारी कर कहा क‍ि अगर किसी से लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से फिरौती या रंगदारी मांगी जाती है, तो वो हमसे संपर्क करें। हम आश्वस्त करते हैं कि उन्हें हर प्रकार की सुरक्षा प्रदान की जाएगी। उन्हें किसी भी प्रकार की क्षति न हो, यह सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी होगी।

जयपुर, 18 नवंबर (आईएएनएस)। क्षत्रिय करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत ने सोमवार को वीडियो जारी कर कहा क‍ि अगर किसी से लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से फिरौती या रंगदारी मांगी जाती है, तो वो हमसे संपर्क करें। हम आश्वस्त करते हैं कि उन्हें हर प्रकार की सुरक्षा प्रदान की जाएगी। उन्हें किसी भी प्रकार की क्षति न हो, यह सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी होगी।

'धर्मों रक्षति रक्षित:' के साथ अपनी बात शुरू करते हुए राज शेखावत ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों की तरफ से भारत में किसी भी नागरिक से रंगदारी या फिरौती की मांग की जाती है, तो वो व्यक्ति तुरंत क्षत्रिय करणी सेना से संपर्क करे। हम उसे हर संभव मदद मुहैया कराएंगे।

उन्होंने आगे कहा, “हमारा सहायता संपर्क नंबर 7567681111 है। हम लॉरेंस के गुर्गों को मुंहतोड़ जवाब देंगे। हम उस व्यक्ति को हर संभव सुरक्षा मुहैया कराएंगे, जिसे धमकी मिली होगी।”

इससे पहले शेखावत ने लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले पुलिस को एक करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपये इनाम देने की घोषणा की थी।

शेखावत के इस ऐलान का कई लोगों ने विरोध किया था। उन्होंने कहा था कि हमारे समाज में इस तरह के बयान के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए।

इसके बाद शेखावत ने कहा कि अगर साबरमती जेल में बंद कोई कैदी लॉरेंस बिश्नोई को मौत के घाट उतार देगा, तो मैं आश्वस्त करता हूं कि यह राशि उसे दिला दी जाएगी।

दरअसल, राज शेखावत ने राजपूत करणी सेना के नेता सुखदेव गोगामेडी की हत्या का बदला लेने के लिए इस इनाम का ऐलान किया था।

शेखावत का आरोप है कि लॉरेंस गैंग ने ही गोगामेडी की हत्या की है।

उल्लेखनीय है कि एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या और सलमान खान को जान से मारने की धमकी के आरोपों के बाद देशभर में कई लोगों को क‍थ‍ित रूप से लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकी मिल चुकी है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 Nov 2024 9:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story