राजनीति: मणिपुर मामले पर राहुल गांधी राजनीतिक रोटी सेंक रहे हैं मंत्री नितिन नबीन
पटना ,9 जुलाई (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मणिपुर दौरे को बिहार सरकार के मंत्री नितिन नबीन ने सियासी बताया है। लोकसभा सांसद के उस बयान पर पलटवार किया जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मणिपुर आने का आग्रह किया था।
भाजपा नेता और नीतीश सरकार में नगर विकास मंत्री नितिन नबीन ने कांग्रेस को कटघरे में खड़े करते हुए कहा, "राहुल गांधी जिस समस्या की चिंता कर रहे हैं, उस समस्या को बनाने वाला कोई है तो वह कांग्रेस और उनके ही परिवार के लोग हैं।"
मंत्री नबीन ने पूछा कि अगर वहां पर सामाजिक तनाव बना है तो इसकी जड़ में कौन है ? कांग्रेस का कुशासन और उनकी नीतियां, जो उनके पूर्वज लेकर आए। इसी के कारण समाज में आज आपसी तनाव बना हुआ है। जो घाव बना है उस घाव को नरेंद्र मोदी की सरकार भरने का काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि मणिपुर के इन हालातों की असल वजह कांग्रेस है। बोले, राहुल गांधी सिर्फ राजनीतिक रोटी सेंकने के लिए मणिपुर का दौरा कर रहे हैं। सवाल किया कि प्रदेश में दोनों समुदाय को लड़ाने का काम किसने किया ? किसने वहां की पॉलिसी बदल-बदल कर लोगों में तनाव पैदा करने का काम किया ? आप की ही तत्कालीन सरकार ने यह सब किया। क्या तब आपको लोगों की चिंता नहीं थी ?
उन्होंने आगे कहा, हम चाहते हैं कि, दोनों समुदाय के लोग खुद को मुख्यधारा में लाकर अपने जीवन को आगे बढ़ाए। साथ ही राज्य के विकास में योगदान दें।
राहुल गांधी ने मणिपुर दौरे पर मीडिया से कहा था, मैंने प्रदेश में शिविरों का दौरा कर लोगों की बातों को सुना। उनके दर्द को समझा। मैं उनके अंदर विश्वास पैदा करने के उद्देश्य से और विपक्ष का नेता होने के नाते यहां आया हूं। मैं यहां केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए आया हूं, ताकि वो कार्रवाई कर सके।
राहुल गांधी ने आगे कहा कि, मैंने कहीं भी ऐसा नहीं देखा जो मणिपुर में चल रहा है। हिंसा से हर कोई आहत है। समय की मांग है कि राज्य में शांति कायम हो। इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करूंगा वो यहां आकर जनता की समस्या को सुने और इसका समाधान निकाले।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 July 2024 3:00 PM IST