सिनेमा: ‘पुष्पा’ के गीतकार रकीब आलम ने की संगीतकार देवी श्री प्रसाद की जमकर तारीफ
मुंबई, 6 दिसंबर (आईएएनएस)। अल्लू अर्जुन अभिनीत फिल्म 'पुष्पा' फ्रेंचाइजी के हिंदी गानों पर काम कर चुके गीतकार और गायक रकीब आलम ने पुरस्कार विजेता संगीतकार देवी श्री प्रसाद की तारीफ करते हुए कहा है कि उन्हें लिरिक्स स्ट्रक्चर की अच्छी समझ है।
रकीब ने एल्बम के सभी पांच गाने लिखे हैं, जिसमें टाइटल ट्रैक ‘पुष्पा पुष्पा’ को मीका सिंह और नक्श अजीज ने गाया है। बहुप्रतीक्षित ‘अंगारों का अंबर सा’ को श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज दी है। वहीं ‘किसिक’ में लोथिका और सुभालक्ष्मी ने अपनी आवाज दी है। इस एल्बम में कैलाश खेर द्वारा गाया गया ‘काली महा काली’ और जावेद अली और मधुबंती बागची द्वारा गाया गया चार्ट-टॉपिंग ट्रैक ‘पीलिंग्स’ भी शामिल है।
फिल्म के बारे में बात करते हुए रकीब ने कहा, "पहले भाग में मेरे गानों को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिलने के बाद सीक्वल का हिस्सा बनना एक सपने के सच होने जैसा लगता है। एक बार फिर मुझे फिल्म के लिए पांच गाने लिखने का अवसर मिला, और एल्बम को ट्रेंड करते हुए और दर्शकों से इतना प्यार मिलना मेरे लि बेहद खास है। 100 करोड़ की एडवांस बुकिंग के साथ रिकॉर्ड तोड़ने वाली इस फिल्म का हिस्सा बनना दर्शकों से ऑस्कर जीतने जैसा लगता है। गानों के लिए मिले प्यार से मेरा दिल गर्मजोशी के साथ भर गया।''
उन्होंने निर्देशक सुकुमार के बारे में भी बात करते हुए कहा कि वह बेहद ही दयालु व्यक्ति हैं।
उन्होंने कहा, “सुकुमार न केवल एक असाधारण निर्देशक हैं, बल्कि एक विनम्र और दयालु व्यक्ति भी हैं। उनका विजन बिल्कुल स्पष्ट रहता है। संगीतकार देवी श्री प्रसाद मेरे लिए एक भाई की तरह हैं। उन्होंने मुझे पुष्पा के पहले भाग के दौरान सुकुमार से मिलवाया। मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह संबंध इतना आगे जाएगा।''
उन्होंने कहा, “इस पूरे प्रोजेक्ट को संगीतकार देवी श्री प्रसाद आगे लेकर गए। उन्हें गाने की बारीकियों और संगीत की बेहद समझ है। एक टीम के रूप में हमने जो कुछ भी बनाया है, वह उनके भरोसे और कुछ जादुई बनाने के हमारे काम से आया है। मैं उनके साथ उनकी पहली फिल्म देवी से काम कर रहा हूं और उनके लिए कई ब्लॉकबस्टर गाने लिखे हैं, जिनमें हिट तेलुगु फिल्म 'उप्पेना' का 'आ आंटे अमलापुरम' और 'ईश्वर' शामिल हैं।''
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 Dec 2024 5:38 PM IST