लोकसभा चुनाव 2024: पंजाब आप से निष्कासित पूर्व सांसद कांग्रेस में शामिल, पटियाला से चुनाव लड़ने की संभावना
नई दिल्ली, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी (आप) से निष्कासित पंजाब के पूर्व सांसद धर्मवीर गांधी सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो गये।
धर्मवीर गांधी ने 2014 में कांग्रेस की तत्कालीन सांसद और पूर्व विदेश राज्य मंत्री परनीत कौर को पंजाब की पटियाला लोकसभा सीट से हराया था, जो राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी हैं।
उनके इसी सीट से इस बार भी लड़ने के कयास लगाये जा रहे हैं। खास बात यह है कि वह कांग्रेस में होंगे और उनके सामने एक बार फिर परनीत कौर ही होंगी, जो अब भाजपा में चली गई हैं।
धर्मवीर गांधी एक हृदय रोग विशेषज्ञ और सामाजिक कार्यकर्ता हैं। उन्होंने 2014 में तीन बार की सांसद परनीत कौर को उनके गढ़ पटियाला में हराकर कांग्रेस को करारा झटका दिया था। उन्हें आप ने 2015 में निलंबित कर दिया था।
उन्होंने 2018 में पंजाब मंच के नाम से एक राजनीतिक मंच का गठन किया था।
वहीं, कौर पिछले महीने भाजपा में शामिल हो गई थीं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 April 2024 4:21 PM IST