अधिकार: बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के खिलाफ असम में निकाली रैली
गुवाहाटी, 11 अगस्त (आईएएनएस)। बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रही हिंसा के खिलाफ रविवार को असम के करीमगंज जिले में एक रैली निकाली गई।
हिंदू सुरक्षा वाहिनी नामक संगठन के सदस्यों ने जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया और रैली निकाली। रैली में लगभग 1,000 लोगों ने हिस्सा लिया। प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार के हटने के बाद वहां हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है।
संगठन के एक वरिष्ठ सदस्य ने कहा, "हम भारत सरकार से मांग करते हैं कि वह बांग्लादेश की नई अंतरिम सरकार से बातचीत कर हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करे।" प्रदर्शनकारी हाथों में तख्तियां व बैनर लिए "बांग्लादेश चलो" के नारे लगा रहे थे।
करीमगंज जिला प्रशासन ने विरोध प्रदर्शन के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए विभिन्न स्थानों पर बैरिकेड्स लगा दिए हैं और सुरक्षा बढ़ा दी। करीमगंज बांग्लादेश के साथ 110 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करता है। इसमें लगभग चार किलोमीटर लंबी नदी सीमा भी शामिल है।
जिला आयुक्त मृदुल यादव ने आईएएनएस को बताया, "नदी सीमा पर कोई बाड़ नहीं है। हालांकि, बाकी सीमा बाड़ लगाकर अच्छी तरह सुरक्षित है।" जिले में बांग्लादेश के साथ व्यापार के लिए सुतारकंडी क्षेत्र में एक एकीकृत चेक पोस्ट (आईसीपी) है। लेकिन अशांति के बाद कुछ दिनों से निर्यात-आयात का कारोबार बंद है।
सुतारकंडी से बांग्लादेश को कोयला और संतरे का निर्यात किया जाता रहा है। पड़ोसी देश से शीतल पेय और अन्य सामग्री इसी मार्ग से आयात की जाती है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 Aug 2024 6:51 PM IST