राजनीति: वक्फ विधेयक प्रियांक खड़गे ने जेपीसी को बताया 'भाजपा प्रायोजित समिति'

वक्फ विधेयक  प्रियांक खड़गे ने जेपीसी को बताया भाजपा प्रायोजित समिति
वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 को लेकर बनी संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के चेयरमैन जगदंबिका पाल से गुरुवार को कर्नाटक में भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस पर कांग्रेस नेता प्रियांक खड़गे ने उन पर निशाना साधते हुए समिति की निष्पक्षता पर सवाल उठाया है।

बेंगलुरु, 7 नवंबर (आईएएनएस)। वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 को लेकर बनी संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के चेयरमैन जगदंबिका पाल से गुरुवार को कर्नाटक में भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस पर कांग्रेस नेता प्रियांक खड़गे ने उन पर निशाना साधते हुए समिति की निष्पक्षता पर सवाल उठाया है।

कर्नाटक की कांग्रेस सरकार में मंत्री प्रियांक खड़गे कहा, “दूसरे सदस्य कहां हैं? उस बैठक में पूर्व सांसद क्या कर रहे हैं? जिन अन्य सांसदों का समिति से कोई संबंध नहीं है, वे उस बैठक में क्या कर रहे हैं? जेपीसी का मतलब है कि वे सदस्य आएं जो समिति का हिस्सा हों। यह और कुछ नहीं, बल्कि भाजपा प्रायोजित समिति आई है।”

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को कर्नाटक दौरे पर आए जगदंबिका पाल ने उन किसानों से मुलाकात की, जिनकी जमीन पर वक्फ बोर्ड ने दावा ठोका है।

किसानों ने इस संबंध में उन्हें ज्ञापन सौंपकर उनसे मदद का आग्रह किया। पाल ने किसानों को आश्वस्त किया है कि उनकी सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

किसानों से मुलाकात के बाद जगदंबिका पाल ने कहा, "मुझे लगा था कि किसानों की तरफ से मुझे 10-15 ज्ञापन सौंपे जा सकते हैं। लेकिन, अब तक मुझे 70 ज्ञापन सौंपे जा चुके हैं। मैंने सभी किसानों को आश्वस्त किया है कि उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। लेकिन, मैं यहां एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि यह सब कुछ प्रशासन के सहयोग के बिना संभव नहीं है। निश्चित तौर पर इसमें प्रशासन की भूमिका रही होगी। मुझे लगता है कि इस पूरे मामले में उन अधिकारियों को भी चिह्नित किया जाना चाहिए, जिनकी इसमें सक्रिय भूमिका रही है।"

इसके अलावा, भाजपा नेताओं ने भी जगदंबिका पाल से मुलाकात की जिनमें कई पूर्व सांसद शामिल थे। इसी को लेकर अब प्रियांक खड़गे ने सवाल उठाया है।

उधर, कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने जगदंबिका पाल के कर्नाटक दौरे को "राजनीतिक ड्रामा" बताया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 Nov 2024 12:33 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story