राजनीति: पीएम मोदी शुक्रवार को करेंगे 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन का उद्घाटन

नई दिल्ली, 20 फरवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। यह कार्यक्रम ऐसे समय में आयोजित किया जा रहा है, जब हाल ही में केंद्र सरकार ने मराठी को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिया है।
जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 फरवरी को शाम 4:30 बजे नई दिल्ली के विज्ञान भवन में 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर वह सभा को संबोधित भी करेंगे।
यह सम्मेलन 21 से 23 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा और इसमें पैनल चर्चा, पुस्तक प्रदर्शनी, सांस्कृतिक प्रदर्शन और प्रतिष्ठित साहित्यकारों के साथ संवाद सत्र आयोजित किए जाएंगे। सम्मेलन मराठी साहित्य की शाश्वत प्रासंगिकता का जश्न मनाएगा और समकालीन चर्चा में इसकी भूमिका का पता लगाएगा, जिसमें भाषा संरक्षण, अनुवाद और साहित्यिक कार्यों पर डिजिटलीकरण के प्रभाव जैसे विषय शामिल होंगे।
राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में 71 वर्षों के बाद आयोजित हो रहे मराठी साहित्य सम्मेलन में पुणे से दिल्ली तक एक प्रतीकात्मक साहित्यिक ट्रेन यात्रा भी शामिल है, जिसमें 1,200 प्रतिभागी भाग लेंगे जो साहित्य की एकता की भावना को प्रदर्शित करेंगे।
इस सम्मेलन में 2,600 से अधिक कविताएं प्रस्तुत की जाएंगी। इसके अलावा 50 पुस्तकों का लोकार्पण होगा और 100 बुक स्टॉल भी लगाए जाएंगे। इसमें देश भर के प्रतिष्ठित विद्वान, लेखक, कवि और साहित्य प्रेमी भाग लेंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 Feb 2025 11:17 PM IST