राजनीति: बीजेपी नेता प्रसाद लाड ने उद्धव ठाकरे को दी चुनौती, कहा- या तो हम रहेंगे या आप
मुंबई, 1 अगस्त (आईएएनएस)। महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता प्रसाद लाड ने एक वीडियो जारी कर शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को खुली चुनौती दी है।
प्रसाद लाड ने अपने वीडियो संदेश में कहा, "शिवसेना के सम्मेलन में उद्धव ठाकरे ने बातचीत में जिस असभ्य भाषा का प्रयोग किया है, वह महाराष्ट्र की राजनीति के लिए शर्मनाक है। उद्धव जी ने चुनावी मैदान में चुनौती दी है - 'या तो मैं रहूंगा या देवेंद्र जी रहेंगे, मैं रहूंगा या मोदी जी रहेंगे।' उद्धव ठाकरे जी मैं आपकी चुनौती को स्वीकार करता हूं। इस चुनाव में आप रहेंगे या हम रहेंगे।"
आगे अपने बयान में उन्होंने संदेश देते हुए में कहा, "उद्धव ठाकरे जी, मैं आपको चुनावी युद्ध के लिए तैयार होने की अपील करता हूं। इस चुनाव में आप रहेंगे या हम, यह आपके हाथ में है।"
प्रसाद लाड ने कहा, "उद्धव ठाकरे जी, आपने देवेंद्र फडणवीस पर भारी आरोप लगाए हैं कि वह आदित्य जी को जेल में डालना चाहते थे, यह घोर निंदनीय है। जब आप सत्ता में थे, तो आपने संजय पांडे के माध्यम से हम सभी को जेल भेजने का प्रयास किया था। देवेंद्र जी ने हमेशा आपको अपना भाई माना है।"
वीडियो में उन्होंने अपने भाषण के अंत में बीजेपी के कार्यकर्ताओं से अपील की, "हम अपने कार्यकर्ताओं सहित चुनावी युद्ध के लिए तैयार हैं। उद्धव ठाकरे जी, आप भी राजनीतिक युद्ध के लिए तैयार हो जाइए।"
इस वीडियो संदेश से पहले, बीजेपी के नेता प्रसाद लाड ने उद्धव ठाकरे के खिलाफ तीखी आलोचना की थी जिससे महाराष्ट्र की राजनीति का माहौल गर्म हो गया।
गौरतलब है कि शिवसेना यूबीटी चीफ उद्धव ठाकरे ने मुंबई में एक बैठक के दौरान प्रदेश के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर कहा था कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) शुरु से ही जोड़ो और तोड़ो की राजनीति करती रही है। मैं आज ऐलान करता हूं कि जिसको जाना है वो अभी चला जाए। अब तक हमने इतना सहन किया है, उनके जुल्म के बाद भी हम अब तक टिके हुए हैं। अब या तो वो रहेंगे या हम।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 Aug 2024 3:59 PM IST