राजनीति: पुणे वीबीए अध्यक्ष प्रकाश अंबेडकर सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती, एंजियोग्राफी की गई
पुणे, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। वंचित बहुजन आघाडी (वीबीए) के अध्यक्ष प्रकाश वाई. अंबेडकर को सीने में तेज दर्द की शिकायत के बाद पुणे के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रकाश के करीबी सहयोगियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी है।
वीबीए के मुख्य प्रवक्ता सिद्धार्थ मोकले ने बताया कि उनका आईसीयू में इलाज चल रहा है। हृदय में रक्त के थक्के जमने के संदेह के कारण उनकी एंजियोग्राफी की गई है। अब उनकी हालत स्थिर है।
प्रवक्ता ने आईएएनएस को बताया, "एंजियोग्राफी की गई है और रिपोर्ट का इंतजार है। इसके बाद मेडिकल टीम उनके परिवार के सदस्यों के परामर्श से उपचार के अगले चरण पर फैसला करेगी।"
हालांकि, अंबेडकर को अगले तीन से पांच दिनों तक अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में रहना पड़ सकता है। उनके परिवार ने इस मामले में प्राइवेसी का अनुरोध किया है।
भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. बीआर अंबेडकर के 70 वर्षीय पोते प्रकाश वाई. अंबेडकर लगभग तीन वर्षों में दूसरी हृदय संबंधी समस्या से पीड़ित हुए हैं। जुलाई 2021 में पुणे के एक अस्पताल में उनकी इमरजेंसी हार्ट सर्जरी हुई थी।
अब उनकी तबीयत ऐसे समय में बिगड़ी है जब वह 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बड़ी चुनावी लड़ाई के लिए वीबीए का नेतृत्व करने में व्यस्त हैं।
इस बीच, मोकले ने कहा कि उनकी अनुपस्थिति में वीबीए की प्रदेश अध्यक्ष रेखा ठाकुर चुनाव समन्वय समिति और मीडिया एवं शोध विभाग के साथ पार्टी के चुनाव अभियान का नेतृत्व करेंगी। वीबीए महाराष्ट्र की 288 विधानसभा क्षेत्रों में से अधिकांश पर चुनाव लड़ रही है।
पार्टी ने सत्तारूढ़ महायुति और विपक्षी महा विकास अघाड़ी गठबंधन को कड़ी टक्कर देने के लिए कुछ समूहों और छोटी पार्टियों के साथ मैत्रीपूर्ण गठबंधन किया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   31 Oct 2024 2:33 PM IST