राजनीति: कारगिल विजय दिवस के बीच पीएम मोदी की पुरानी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल
नई दिल्ली, 26 जुलाई (आईएएनएस)। कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर पूरा देश शहीदों को याद कर रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लद्दाख के द्रास सेक्टर पहुंचे और शहीदों को नमन किया। इसी बीच 'मोदी आर्काइव' नाम के एक्स सोशल मीडिया अकाउंट से प्रधानमंत्री मोदी की साल 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान की कुछ पुरानी फोटो शेयर की गई है।
खास बात ये है कि उस वक्त पीएम नरेंद्र मोदी किसी बड़े पद भी नहीं थे। तब वह भाजपा महासचिव थे और कारगिल युद्ध के दौरान सैनिकों को रसद पहुंचाने के लिए दुश्मन की गोलाबारी का सामना भी किया था। नरेंद्र मोदी उस दिन टाइगर हिल पहुंचे, जिस दिन भारतीय सैनिकों ने टाइगर हिल पर तिरंगा फहराया था।
फोटो में देखा जा सकता है कि नरेंद्र मोदी साल 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान भी सेना के जवानों से मिलने पहुंचे थे और जवानों का हौसला भी बढ़ाया था। वह लगातार युद्ध के दौरान सेना के जवानों के संपर्क में भी रहे और उनसे बातचीत भी करते रहे। उन्होंने सेना के जवानों के साथ फोटो भी खिंचावाई। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह फोटो अब वायरल हो रही है।
'मोदी आर्काइव' नाम के एक्स सोशल मीडिया अकाउंट से बताया गया कि आज कारगिल विजय के 25 साल पूरे हो रहे हैं, जो भारत के इतिहास में एक निर्णायक क्षण है। पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय क्षेत्र में बहुत अंदर तक घुसपैठ की, जिसके कारण भारत को 'ऑपरेशन विजय' शुरू करना पड़ा। भारतीय सेना ने भीषण युद्ध लड़कर भूमि का एक-एक इंच पुनः प्राप्त किया और हमारे राष्ट्र की अखंडता को सुरक्षित रखा।
पोस्ट में आगे बताया गया कि ऐसा ही एक युद्धक्षेत्र टाइगर हिल था, जो एक रणनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थान था, जहां 'ऑपरेशन विजय' की कुछ सबसे भीषण लड़ाइयां हुईं। 4 जुलाई 1999 को एक अथक और खूनी लड़ाई के बाद भारतीय सेना ने टाइगर हिल पर तिरंगा फहराया। इस जीत ने 26 जुलाई 1999 को भारतीय क्षेत्र से पाकिस्तानी घुसपैठियों को खदेड़ने का मार्ग प्रशस्त किया। जैसे-जैसे कारगिल युद्ध आगे बढ़ा, सैनिकों और उनका साथ देने वाले नेताओं की अदम्य हिम्मत की एक और कहानी सामने आई। ऐसे ही एक नेता थे नरेंद्र मोदी।
26 जुलाई 1999 को भारतीय सेना के जवानों ने पाकिस्तानी सेना को मुंहतोड़ जवाब देते हुए कारगिल में विजयी तिरंगा फहराया था। जिसके बाद से हर साल 26 जुलाई को भारत में कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों के बलिदान को याद करते हुए 'कारगिल विजय दिवस' मनाया जाता है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   26 July 2024 2:07 PM IST