राजनीति: पीएम मोदी ने अन्नाद्रमुक के एनडीए में शामिल होने पर खुशी जताई, कहा- 'हम तमिलनाडु को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे'

नई दिल्ली, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। तमिलनाडु की सियासत में शुक्रवार को एक बड़ा बदलाव देखने को मिला। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस गठबंधन की घोषणा की। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में एनडीए के बैनर तले अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (अन्नाद्रमुक), भाजपा और अन्य सहयोगी दल एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे।
इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अन्नाद्रमुक के एनडीए में शामिल होने पर खुशी जताई। पीएम मोदी का कहना है कि हम एक ऐसी सरकार सुनिश्चित करेंगे जो महान एमजीआर और जयललिता के सपने को पूरा करे।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया, "एक साथ मजबूत बनें, तमिलनाडु की प्रगति के लिए एकजुट हों! मुझे खुशी है कि अन्नाद्रमुक एनडीए परिवार में शामिल हो गई है। अपने अन्य एनडीए सहयोगियों के साथ मिलकर हम तमिलनाडु को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे और राज्य की पूरी लगन से सेवा करेंगे। हम एक ऐसी सरकार सुनिश्चित करेंगे जो महान एमजीआर और जयललिता के सपने को पूरा करे।"
उन्होंने आगे कहा, "तमिलनाडु की प्रगति और तमिल संस्कृति की विशिष्टता को बनाए रखने के लिए यह महत्वपूर्ण है कि भ्रष्ट और विभाजनकारी डीएमके (द्रमुक) को जल्द से जल्द हटाना जरूरी है, जो हमारा गठबंधन करेगा।"
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा था कि आज अन्नाद्रमुक और भाजपा के नेताओं ने मिलकर तय किया है कि आने वाला तमिलनाडु विधानसभा चुनाव अन्नाद्रमुक, भाजपा और सभी साथी दल मिलकर एनडीए के रूप में एक साथ लड़ेंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ये चुनाव दो स्तरों पर लड़ा जाएगा, राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और राज्य स्तर पर अन्नाद्रमुक नेता एडप्पादी के पलानीस्वामी के नेतृत्व में।
एआईएडीएमके और भाजपा के पुराने रिश्तों का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा था, "अन्नाद्रमुक 1998 से एनडीए गठबंधन का हिस्सा रही है। महान जयललिता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लंबे समय तक राष्ट्रीय राजनीति में मिलकर कार्य किया है। यह गठबंधन सिर्फ राजनीतिक नहीं, बल्कि विश्वास और विकास का गठबंधन है। मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले दिनों में जो चुनाव होने वाला है, उसमें एनडीए फिर से प्रचंड बहुमत हासिल करेगा और तमिलनाडु में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 April 2025 10:39 PM IST