राजनीति: महाराष्ट्र के भाजपा कार्यकर्ताओं की इच्छा फणनवीस बनें मुख्यमंत्री विजयवर्गीय
इंदौर 23 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में महायुति को मिलती बड़ी सफलता के बीच कहा है कि वहां के कार्यकर्ताओं की इच्छा है कि देवेंद्र फड़नवीस मुख्यमंत्री बनें।
इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय ने महाराष्ट्र में भाजपा और महायुति को मिली सफलता का श्रेय कार्यकर्ताओं की मेहनत को दिया। साथ ही कहा है कि मुख्यमंत्री का चयन पार्टी नेतृत्व और गठबंधन वाले तीनों दल के नेता करेंगे, मगर महाराष्ट्र के पार्टी कार्यकर्ताओं की इच्छा है कि देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाया जाए।
महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन को मिलती सफलता और कांग्रेस की ओर से लगाए जा रहे आरोपों का जिक्र करते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि जब कांग्रेस जीत जाती है तो सब ठीक है और जब हार मिलती है तो ईवीएम को दोषी ठहराया जाता है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने तो पहले ही ईवीएम लेकर कह दिया था कि उन्हें किसी ईवीएम वाले ने बताया है कि भाजपा जीत रही है। विजयवर्गीय ने कहा कि महाराष्ट्र बीजेपी ईवीएम के कारण जीत रही है, मगर झारखंड में क्यों नहीं जीती। जब हारते हैं तो कपड़े फाड़ते हैं, प्रजातंत्र में हार और जीत को स्वीकारने का साहस होना चाहिए। बड़ा दिल होना चाहिए, लेकिन यह बड़ा दिल इन नेताओं के पास नहीं है।
भाजपा की बड़ी जीत की वजह के सवाल पर विजयवर्गीय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व, भाजपा की विचारधारा और जो हमने कहा, वह किया उसका विश्वास है। महायुति गठबंधन ने बहुत मेहनत की और सहयोगियों ने एक-दूसरे का साथ दिया। नितिन गडकरी तथा देवेंद्र फडनवीस के नेतृत्व में खूब काम हुआ। पार्टी के कार्यकर्ता ने हमारी विचारधारा को जन-जन तक पहुंचा।
महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री कौन हो, इस सवाल के जवाब में विजयवर्गीय ने कहा कि यह फैसला तो हमारा हाईकमान और तीनों दलों के नेता करेंगे, पर कार्यकर्ताओं की मंशा है कि देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री बने। महाराष्ट्र के कार्यकर्ताओं से जो बात हुई है, उसमें उन्होंने अपनी मंशा जाहिर की है। सभी एकमत है कि देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनना चाहिए।
राज्य के मंत्री कैलाश विजयवर्गी भी महाराष्ट्र में विधानसभा का चुनाव प्रचार करने गए थे और उनके पास भी बड़ी जिम्मेदारी थी। जिन स्थानों पर उन्होंने प्रचार की कमान संभाली उन इलाकों में पार्टी को बड़ी सफलता मिली है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 Nov 2024 1:52 PM IST