लोकसभा चुनाव 2024: अखिलेश यादव 12 अप्रैल को पीलीभीत से करेंगे चुनाव प्रचार का आगाज
लखनऊ, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव 12 अप्रैल को पीलीभीत से चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे। यूपी के पूर्व सीएम विपक्षी दल कांग्रेस के साथ पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र से सपा उम्मीदवारों के लिए प्रचार शुरू करेंगे।
रैली में राहुल गांधी या प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस नेताओं के शामिल होने की संभावना है, जिसमें दोनों पार्टियों के समर्थक एक साथ नजर आएंगे।
सीट-बंटवारे समझौते के अनुसार, उत्तर प्रदेश में सपा 62 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि तृणमूल कांग्रेस को एक सीट दी गई है।
पीलीभीत के बाद अखिलेश यादव का नगीना और बिजनौर में रैलियों को संबोधित करने का कार्यक्रम है।
सपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ''इंडिया गठबंधन के हिस्से के तौर पर सपा-कांग्रेस की महारैली होगी।"
पीलीभीत में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है। एक रणनीति के तहत, अखिलेश यादव इस सीट से प्रचार अभियान शुरू कर रहे हैं जिस सीट पर सपा कभी नहीं जीती है। जबकि सत्तारूढ़ भाजपा ने वहां से मौजूदा भाजपा सांसद वरुण गांधी को टिकट देने से इनकार कर दिया।
भगवत सरन गंगवार पीलीभीत सीट पर सपा के उम्मीदवार हैं, जबकि भाजपा ने उत्तर प्रदेश के मंत्री जितिन प्रसाद को मैदान में उतारा है।
ज्ञात हो कि पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पीलीभीत में एक रैली को संबोधित किया था। पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान सपा और कांग्रेस पर निशाना साधा था।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 April 2024 3:05 AM GMT