राष्ट्रीय: विनेश फोगाट से करनाल में लोगों को बड़ी उम्मीदें, कहा- वो गोल्ड मेडल जरूर लाएंगी

विनेश फोगाट से करनाल में लोगों को बड़ी उम्मीदें, कहा- वो गोल्ड मेडल जरूर लाएंगी
पेरिस में जहां एक तरफ विनेश फोगाट कुश्ती में अपना दमखम दिखा रही हैं, वहीं विनेश की जीत के लिए करनाल के कुश्ती खिलाड़ी भी उम्मीद लगाए बैठे हैं। करनाल के कर्ण स्टेडियम में कुश्ती खिलाड़ियों ने विनेश के लिए प्रार्थना की और उम्मीद जताई की विनेश दीदी गोल्ड मेडल जीतेंगी। विनेश ने प्री क्वार्टर फाइनल में जापान की रेसलर को मात दी। क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की रेसलर को हराया। अब सेमीफाइनल में क्यूबा की रेसलर के साथ मुकाबला होगा।  

करनाल, 6 अगस्त (आईएएनएस)। पेरिस में जहां एक तरफ विनेश फोगाट कुश्ती में अपना दमखम दिखा रही हैं, वहीं विनेश की जीत के लिए करनाल के कुश्ती खिलाड़ी भी उम्मीद लगाए बैठे हैं। करनाल के कर्ण स्टेडियम में कुश्ती खिलाड़ियों ने विनेश के लिए प्रार्थना की और उम्मीद जताई की विनेश दीदी गोल्ड मेडल जीतेंगी। विनेश ने प्री क्वार्टर फाइनल में जापान की रेसलर को मात दी। क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की रेसलर को हराया। अब सेमीफाइनल में क्यूबा की रेसलर के साथ मुकाबला होगा।  

मुकाबला कड़ा होने की उम्मीद है। लेकिन, विनेश के हौसले बुलंद हैं, क्योंकि विनेश ने टोक्यो ओलंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट को मात दी है। ऐसे में विनेश आत्मविश्वास से लबरेज हैं। विनेश का सेमीफाइनल मुकाबला आज रात को होगा और करनाल के सभी कुश्ती प्लेयर्स उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं।

जश्न में शामिल कई बच्चों ने विश्वास जताया कि इस बार हमारी दीदी पेरिस में भारत का मान बढ़ाएंगी। वे कमाल करके दिखाएंगी। हमें पूरी उम्मीद है कि वे पेरिस ओलंपिक में मेडल नहीं, बल्कि गोल्ड मेडल लेकर आएंगी। हमें उन पर पूरा विश्वास और नाज है। वो यह कमाल किसी भी कीमत पर करके दिखाएंगी। वैसे भी अब तक का उनका प्रदर्शन शानदार रहा है।

वजीर मलिक ने कहा कि विनेश फोगाट से पूरा देश गोल्ड की उम्मीद लगाए बैठा है। हम उम्मीद करते हैं कि वो गोल्ड लेकर ही आएंगी। उनका पिछला मुकाबला भी शानदार रहा है। ऐसे में हमें उनसे पूरी उम्मीद है कि वो किसी भी कीमत पर गोल्ड जीतेंगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   6 Aug 2024 4:52 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story