शोबिज़: लव सॉन्ग 'धीरे धीरे' के लिए साथ आए पारस कलनावत और मन्नारा चोपड़ा

लव सॉन्ग धीरे धीरे के लिए साथ आए पारस कलनावत और मन्नारा चोपड़ा
एक्टर पारस कलनावत और मन्नारा चोपड़ा पहली बार लव सॉन्ग 'धीरे-धीरे' के लिए एक साथ आए हैं। यह सॉन्ग दर्शकों को रोमांस और शांति की दुनिया में ले जाएगा।

मुंबई, 27 जून (आईएएनएस)। एक्टर पारस कलनावत और मन्नारा चोपड़ा पहली बार लव सॉन्ग 'धीरे-धीरे' के लिए एक साथ आए हैं। यह सॉन्ग दर्शकों को रोमांस और शांति की दुनिया में ले जाएगा।

दो मिनट 46 सेकंड के इस म्यूजिक वीडियो को पायल देव और आदित्य देव ने अपनी आवाज दी है।

जैसे-जैसे गाना आगे बढ़ता है, पायल और आदित्य की मधुर आवाज रोमांस की दुनिया में ले जाती है। संगीतकार आदित्य द्वारा तैयार किए गए इस गाने में कुणाल वर्मा के दिल को छू लेने वाले बोल हैं। लव सॉन्ग 'धीरे धीरे' अपने अंतिम नोट तक भी दर्शकों को बांधे रखता है।

दिब्या चटर्जी द्वारा निर्देशित यह म्यूजिक वीडियो गाने के सार को बहुत ही खूबसूरती के साथ पर्दे पर दिखाती है।

गाने के बारे में बात करते हुए मन्नारा चोपड़ा ने कहा, "पारस के साथ 'धीरे धीरे' का हिस्सा बनना बहुत ही खुशी की बात है। गाने को बहुत ही खूबसूरती के साथ तैयार किया गया है और इसके दिल छू लेने वाले बोल इसे एक यादगार गीत बनाते हैं। जब मैंने ट्रैक की कुछ पंक्तियां सुनीं, तो मुझे इससे प्यार हो गया। मैं यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि दर्शक इसे किस तरह से पसंद करते हैं। क्योंकि 'धीरे धीरे' वास्तव में रोमांस के बारे में है।''

वहीं गाने में मन्नारा के साथ नजर आने वाले पारस ने कहा, ''जब मैंने पहली बार पायल और आदित्य का यह ट्रैक सुना तो, तभी मुझे लग गया था कि यह खास है। गाने के म्यूजिक से लेकर इसके बोल दर्शकों को बेहद पसंद आएंगे। मन्नारा के साथ 'धीरे धीरे' पर काम करना एक शानदार अनुभव रहा। यह पहली बार है जब हम दोनों एक साथ नजर आ रहे हैं। इसकी शूटिंग बेहद ही खूबसूरत लोकेशन पर की गई, जो इस गाने में आकर्षण की एक अतिरिक्त परत जोड़ देती है।''

संगीतकार आदित्य ने इस गाने को प्रेरणा और भावना से भरा एक सफर बताया।

उन्होंने कहा, ''गाने में कुणाल के बोल, इसके संगीत, मन्नारा और पारस की मौजूदगी ने इस गाने में जान डाल दी है। मैं एक ऐसा गाना बनाना चाहता था जो दर्शकों के दिलों को छू जाए।''

पायल ने कहा, ''इस गाने को अपनी आवाज देना मेरे लिए एक अविश्वसनीय अनुभव रहा। इस गाने की वाइब्स बेहद भावुक कर देने वाली है। मुझे लगता है कि दर्शक इस गाने के साथ जुड़ाव महसूस करेंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि यह गाना उन लोगों को बहुत पसंद आएगा, जिन्होंने प्यार किया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   27 Jun 2024 12:38 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story