अंतरराष्ट्रीय: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बम विस्फोट, तीन पुलिसकर्मी मारे गए, 16 घायल

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बम विस्फोट, तीन पुलिसकर्मी मारे गए, 16 घायल
पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में मंगलवार को सड़क किनारे बम विस्फोट हुआ। इस घटना में कम से कम तीन पुलिसकर्मी मारे गए और 16 अन्य घायल हो गए।

इस्लामाबाद, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में मंगलवार को सड़क किनारे बम विस्फोट हुआ। इस घटना में कम से कम तीन पुलिसकर्मी मारे गए और 16 अन्य घायल हो गए।

बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने बताया कि यह घटना मस्तुंग जिले के कुंड मसूरी क्षेत्र के पास हुई, जहां कलात जिले के एक प्रशिक्षण केंद्र से कर्मियों को ले जा रही पुलिस बस को इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) से निशाना बनाया गया।

उन्होंने बताया कि सभी घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जबकि गंभीर हालत वाले लोगों को उन्नत चिकित्सा उपचार के लिए क्वेटा भेजा जा रहा है। दो घायलों की हालत गंभीर है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, रिंद ने कहा कि निशाना बनाए गए जवान बलूचिस्तान कांस्टेबुलरी के थे और उन्हें बलूचिस्तान नेशनल पार्टी-मेंगल (बीएनपी-एम) द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था।

इससे पहले रिपोर्टों में कहा गया था कि विस्फोट में 19 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।

अधिकारी ने बताया कि घायलों के इलाज के लिए बोलन मेडिकल कॉलेज अस्पताल और सिविल अस्पताल क्वेटा में आपातकाल घोषित कर दिया गया। अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है तथा घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है।

बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने हमले की निंदा की और अधिकारियों को घायलों को सर्वोत्तम संभव उपचार प्रदान करने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रांतीय स्वास्थ्य मंत्री बख्त मुहम्मद काकर को व्यक्तिगत रूप से चिकित्सा प्रक्रिया की निगरानी करने का भी निर्देश दिया।

बुगती ने कहा कि घायलों के इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस जघन्य कृत्य में शामिल लोगों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।

पाकिस्तान के सबसे बड़े और सबसे कम आबादी वाले प्रांत बलूचिस्तान में हाल के वर्षों में हिंसा की कई घटनाएं हुई हैं, जिनमें अक्सर सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाकर हमले किए जाते हैं तथा इनके लिए अलगाववादी और चरमपंथी समूहों को जिम्मेदार ठहराया जाता है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 April 2025 5:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story