राजनीति: झारखंड विधानसभा सत्र में भ्रष्टाचार, विकास के मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष
रांची, 25 जुलाई (आईएएनएस)। झारखंड में चुनाव से पहले विधानसभा का आखिरी सत्र शुक्रवार से शुरू हो रहा है। इस साल लोकसभा चुनाव में मिली जबरदस्त सफलता के बाद मानसून सत्र में सरकार को घेरने के लिए मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने पूरी तैयारी कर ली है। वह भ्रष्टाचार के अलावा विकास कार्यों को भी मुद्दा बनाएगी।
सत्र शुरू होने से एक दिन पहले गुरुवार को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा, "इस सत्र में हम सरकार के तमाम भूले वादों को याद करायेंगे। चाहे कानून-व्यवस्था का विषय हो फिर सरकार का तानाशाही भरा रवैया, सभी मुद्दों पर सरकार पूर्व में किए अपने वादों के विपरीत काम कर रही है।"
भाजपा नेता ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि चाहे सहायक पुलिस कर्मियों का मुद्दा हो या फिर पारा शिक्षकों पर लाठियां बरसाने का काम, सरकार ने पूरे राज्य में लूट मचा दी है। सरकार ने झारखंड को पीछे किया है।
उन्होंने झारखंड को सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी राज्य बताते हुए कहा, "इस सरकार ने राज्य को देश का सबसे भ्रष्टाचारी राज्य बना दिया है। भ्रष्टाचार के सभी मुद्दों पर इस विधानसभा सत्र में हम सरकार से जवाब मांगेगे। इसके अलावा सर्वदलीय बैठक में भी सत्ता पक्ष से इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे।"
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कथित जमीन घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में उच्च न्यायालय से जमानत मिलने के बाद को पिछले महीने 28 जून को जेल से रिहा हुए थे। वह करीब पांच महीने जेल में रहे। इस साल 31 जनवरी को अपनी गिरफ्तारी से पहले उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। रिहाई के बाद 4 जुलाई को वह फिर मुख्यमंत्री बन गये। राज्य में इस साल नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 July 2024 4:51 PM IST