राजनीति: 30 जुलाई को इंडिया गठबंधन का जंतर मंतर पर हल्ला बोल संदीप पाठक
नई दिल्ली, 26 जुलाई (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उनका शुगर लेवल लगातार नीचे गिर रहा है और वह कोमा में भी जा सकते हैं। उन्होंने बताया है कि इसके विरोध को लेकर इंडिया गठबंधन 30 जुलाई को जंतर मंतर पर हल्ला बोल करेगी।
संदीप पाठक ने बताया है कि 3 जून से लेकर 7 जुलाई तक जेल में अरविंद केजरीवाल का शुगर लेवल 34 बार 50 के नीचे गया है। यह बेहद ही चिंताजनक है। उनकी बिगड़ती तबीयत को लेकर लाखों-करोड़ों लोग परेशान हैं,लेकिन भाजपा और एलजी इस बात को नहीं समझ रहे हैं। भाजपा के एलजी साहब से मैं बेहद ही सम्मानपूर्वक कहना चाहूंगा कि आपको इस विषय का कोई ज्ञान नहीं है, इसके बावजूद आप लगातार गलत बयानबाजी कर रहे हैं।
संदीप पाठक ने कहा कि मैं एलजी साहब से पूछना चाहूंगा कि आपको इस विषय के बारे में थोड़ी भी जानकारी है? अगर नहीं है तो आप अपने संवैधानिक पद की गरिमा मत गिराइए। संदीप पाठक ने बताया है कि स्पेशल पीएमएलए कोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को जमानत दी है। पीएमएलए के मामले में ऐसे ही जमानत नहीं मिलती है। इसमें जब यह साफ हो जाता है कि आरोपी के खिलाफ कोई गड़बड़ियां नहीं पाई गई हैं, तब जमानत दी जाती है।
उन्होंने कहा है कि जब यह साफ हो गया कि अब ईडी से जमानत मिलने वाली है, तब केजरीवाल जी को सीबीआई से साजिश के तौर पर गिरफ्तार करा लिया गया। इसे देखकर लगता है कि इन जांच एजेंसियों का लक्ष्य न्याय दिलाना नहीं, बल्कि प्रताड़ित करना है।अरविंद केजरीवाल राजनीतिक बंदी हैं, और तानाशाह उन्हें जेल में बंद करके नुकसान पहुंचाना चाह रहा है।
संदीप पाठक ने कहा है कि 30 जुलाई को जंतर-मंतर पर इंडिया गठबंधन का हल्ला बोल होगा। अरविंद केजरीवाल राजनीतिक बंदी हैं और उन्हें जेल में डराने की कोशिश की जा रही है। लेकिन वह ना ही डरेंगे और ना ही झुकेंगे। उन्होंने कहा कि आज सवाल केवल आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल का नहीं, बल्कि देश का है। आज तानाशाह की तानाशाही रोककर देश को बचाने का सवाल है। इस तानाशाही को रोकने और देश बचाने के लिए इंडिया गठबंधन के सभी दल 30 जुलाई को जंतर-मंतर पर जुटेंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   26 July 2024 2:54 PM IST