बॉलीवुड: 26/11 पर पाकिस्तान को क्लीन चिट देते सलमान खान का पुराना वीडियो वायरल

26/11 पर पाकिस्तान को क्लीन चिट देते सलमान खान का पुराना वीडियो वायरल
26/11 हमलों की 16वीं बरसी पर अभिनेता सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वो पाकिस्तान के पक्ष में विवादित बयान देते देखे सुने जा सकते हैं।

मुंबई, 26 नवंबर (आईएएनएस) । 26/11 हमलों की 16वीं बरसी पर अभिनेता सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वो पाकिस्तान के पक्ष में विवादित बयान देते देखे सुने जा सकते हैं।

दरअसल, एक पाकिस्तानी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में खान ने पाकिस्तान को क्लीन चिट देते हुए कहा था कि 26/11 के मुंबई हमले में पाकिस्तानी सरकार की कोई भूमिका नहीं थी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सलमान को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "26/11 के हमलों को लेकर बहुत ज़्यादा हाइप बनाई गई है, क्योंकि इसमें कुलीन लोगों को निशाना बनाया गया था। ट्रेनों और छोटे शहरों में भी हमले हुए हैं, लेकिन किसी ने इस बारे में इतनी बात नहीं की।"

अभिनेता ने कहा, "हर कोई जानता है कि इसके पीछे पाकिस्तानी सरकार का हाथ नहीं था। यह एक आतंकी हमला था। सबसे बड़ी बात यह है कि हमारी सुरक्षा व्यवस्था विफल रही। हमारे यहां पहले भी कई हमले हुए हैं और उन सभी में पाकिस्तान का हाथ नहीं था।

“इस बार हमला हम पर हुआ तो हर कोई खड़ा हो गया, क्योंकि इस बार ताज था। इस वजह से हर कोई खड़ा हो गया। हमारे यहां पहले भी बम विस्फोट हुए हैं, बसों और ट्रेनों पर हमले हुए हैं।”

अभिनेता का यह पुराना वीडियो एक बार फिर से सामने आ गया है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर नेटिजन्स जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

गौरतलब है कि ‘सुल्तान’ अभिनेता ने अपने इस विवादास्पद बयान के लिए माफी मांगी थी। ‘दबंग’ अभिनेता का कहना था कि उनके बयानों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया। सलमान खान ने एक्स पर माफी मांगते हुए एक पोस्ट शेयर किया था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   26 Nov 2024 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story