बॉलीवुड: 'स्काई फोर्स' का 'रंग' रिलीज, दिखी निमरत कौर-अक्षय कुमार की शानदार केमिस्ट्री
मुंबई, 19 जनवरी (आईएएनएस)। निमरत कौर और अक्षय कुमार आगामी एक्शन एंटरटेनर 'स्काई फोर्स' में स्क्रीन स्पेस साझा करते नजर आएंगे। निर्माताओं ने फिल्म का नया गाना 'रंग' जारी कर दिया है, इसमें निमरत कौर-अक्षय कुमार की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिली।
एनर्जी से भरे गाने में शानदार बीट्स हैं, जिसे प्रभावशाली तरीके से कोरियोग्राफ किया गया है। फिल्म 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है।
फिल्म के लेटेस्ट गाने में निमरत और अक्षय के अलावा सारा अली खान और वीर पहाड़िया भी हैं। जहां अक्षय कुमार और निमरत कौर की केमिस्ट्री ने लोगों का खूब ध्यान खींचा है। वहीं सारा अली खान और वीर पहाड़िया की करिश्माई स्क्रीन प्रेजेंस ने भी आकर्षण का एक और स्तर जोड़ दिया है।
अक्षय कुमार और निमरत कौर ‘स्काई फोर्स’ से पहले साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'एयरलिफ्ट' में एक-दूसरे के साथ काम कर चुके हैं।
इससे पहले, निर्माताओं ने मनोरंजक ट्रेलर और ‘स्काई फोर्स’ के पहले दो गाने ‘माई’ और ‘क्या मेरी याद आती है’ रिलीज किया था।
‘रंग’ को तनिष्क बागची ने तैयार किया है। वहीं, सतिंदर सरताज और जहरा एस खान ने गाया है। ट्रैक के बोल श्लोक लाल ने लिखे हैं।
गाने के बारे में संगीतकार तनिष्क बागची ने कहा, "रंग के साथ हम एक ऐसा ट्रैक बनाना चाहते थे, जो जीवन से भरपूर हो और गर्मजोशी भरे माहौल में जश्न का सार प्रस्तुत करे। सतिंदर सरताज और जहरा एस खान ने अपने दमदार गायन से गाने को जीवंत बनाने में एक अभूतपूर्व काम किया है। ‘माई’ और ‘क्या मेरी याद आती है’ के लिए मिले प्यार के बाद यह लेटेस्ट गाना स्काई फोर्स की दुनिया में पूरी तरह से फिट बैठता है।"
अभिषेक कपूर ने ‘स्काई फोर्स’ का निर्देशन किया है। फिल्म में अक्षय कुमार, निमरत कौर, वीर पहाड़िया, सारा अली खान के साथ शरद केलकर, मोहित चौहान और मनीष चौधरी भी मुख्य भूमिका में हैं।
जियो स्टूडियो, मैडॉक फिल्म्स और लियो फिल्म्स यूके प्रोडक्शन ने फिल्म का निर्माण किया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 Jan 2025 8:16 PM IST