दुर्घटना: बिहार छठ पूजा के दौरान तालाब में पलटी नाव, दो की मौत
छपरा, 8 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार के सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक नाव हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। नाव पर क्षमता से अधिक लोग सवार थे और तालाब में जाने के बाद यह पलट गई।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा पचभिंडा गांव की है, जहां तालाब के एक ओर छठ व्रती उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित पर रहे थे, वहीं दूसरी ओर कुछ युवक तालाब के किनारे खड़ी एक नाव पर सवारी करने लगे। बताया जाता है कि मछली मारने के लिए रखे गए नाव पर करीब 10 युवक सवार हो गए और तालाब में जाने लगे। नाव अभी तालाब के अंदर कुछ ही दूर आगे बढ़ी थी कि क्षमता से अधिक लोगों के सवार होने के कारण नाव पलट गई। इस हादसे के बाद घाट पर अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें नाव के साथ उसमें सवार लोग पानी में गिरते हुए नजर आ रहे हैं।
तरैया के थाना प्रभारी आशुतोष कुमार ने आईएएनएस को बताया कि नाव दुर्घटना के बाद आठ लोग तैरकर बाहर निकल गए, लेकिन दो लोगों की मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों शवों को तालाब से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। मृतकों की पहचान बिट्टू कुमार सिंह और सूरज कुमार के रूप में हुई है। इस घटना के बाद गांव में छठ की खुशी मातम में बदल गयी । बिट्टू अपने घर का इकलौता बेटा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 Nov 2024 8:34 AM GMT