राष्ट्रीय: नाबालिग से रेप और हत्या का आरोपी बरी, मां ने की दोबारा से जांच की मांग

नाबालिग से रेप और हत्या का आरोपी बरी, मां ने की दोबारा से जांच की मांग
बीते दिनों इडुक्की जिले के वंदिपेरियार में 6 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया था, जिसके बाद दिसंबर में कोर्ट ने आरोपी अर्जुन को बरी कर दिया था। लेकिन, अब पीड़िता की मां ने केरल हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाकर मांग की है कि इस पूरे मामले की दोबारा से जांच हो।

कोच्चि, 9 फरवरी (आईएएनएस)। बीते दिनों इडुक्की जिले के वंदिपेरियार में 6 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया था, जिसके बाद दिसंबर में कोर्ट ने आरोपी अर्जुन को बरी कर दिया था। लेकिन, अब पीड़िता की मां ने केरल हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाकर मांग की है कि इस पूरे मामले की दोबारा से जांच हो।

जून 2021 में यह पूरा मामला प्रकाश में आया था। उस वक्त पीड़िता के माता-पिता काम पर गए थे, लेकिन जब वो काम से लौटे, तो अपनी बच्ची को लटका हुआ पाया। बता दें कि पीड़िता के माता-पिता बागान श्रमिक के रूप में काम करते हैं।

वहीं, कांग्रेस और बीजेपी के स्थानीय नेताओं के मुताबिक, 24 वर्षीय आरोपी अर्जुन सीपीआई(एम) के यूथ विंग का सदस्य है, इसलिए उसे ना ही सिर्फ पार्टी, बल्कि पुलिस द्वारा भी बड़े पैमाने पर समर्थन मिल रहा है।

दोबारा जांच की मौजूदा याचिका ऐसे समय में आई है, जब बरी किए जाने को चुनौती देने वाली केरल सरकार की अपील उच्च न्यायालय में लंबित है।

याचिका में कहा गया है कि दोषपूर्ण जांच के कारण ही आरोपी को बरी किया गया है, इसलिए वह "निष्पक्ष, ईमानदार, कुशल और स्वतंत्र जांच" चाहती है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   9 Feb 2024 3:37 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story