राष्ट्रीय: देहरादून नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने कार्य मंत्रणा समिति से दिया इस्तीफा
देहरादून, 5 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तराखंड विधानसभा का सत्र सोमवार से शुरू हो गया। सदन की कार्यवाही समाप्त होने के बाद कार्य मंत्रणा समिति की बैठक बुलाई गई। जिसमें 6 फरवरी के सदन के एजेंडे पर चर्चा की गई। लेकिन, विपक्ष ने कार्य मंत्रणा समिति की बैठक का वॉकआउट कर दिया। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक प्रीतम सिंह ने समिति से इस्तीफा दे दिया।
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह से संविधान का उल्लंघन कर रही है। जो नियम-कायदे बनाए गए हैं, उसे दरकिनार कर काम किया जा रहा है।
कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने सरकार पर संविधान के उल्लंघन का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि विधानसभा सचिवालय ने सभी विधायकों को पत्र जारी किया है। जिसमें प्रश्न काल से लेकर कार्य स्थगन की सूचना देने की बात है। लेकिन, यह सरकार इस सत्र को विशेष सत्र बताकर ना तो प्रश्न काल चला रही है और ना ही कार्य स्थगन के सवाल ले रही है। यह सत्र विशेष रूप से यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर ही बुलाया गया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 Feb 2024 11:04 AM IST