राष्ट्रीय: अभी तक न नीतीश ने इस्तीफा दिया, न किसी ने समर्थन वापस लिया : सम्राट
पटना, 27 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार में सियासी हलचल के बीच शनिवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में विधायक, सांसदों की बड़ी बैठक हुई। इस बैठक के बाद कहा जा रहा है कि भाजपा ने अपनी रणनीति तैयार कर ली है। हालांकि पार्टी इस बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा की बात कह रही है।
सूत्रों का कहना है कि भाजपा नीतीश कुमार के इस्तीफे का इंतजार कर रही है। बैठक के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर कहा कि अभी तक न मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया है और न ही किसी ने सरकार से समर्थन वापस लेने का कोई निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा कि कोई बात होगी, तभी जानकारी होगी। सिर्फ दिखने से राजनीति नहीं होती है। चौधरी ने कहा कि भाजपा यह जानने की कोशिश कर रही है कि बिहार की अभी स्थिति क्या है। बिहार में एनडीए सरकार के गठन के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय नेतृत्व को तय करना है। इससे पहले पटना स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में शनिवार शाम में बड़ी बैठक हुई, जिसमें विधायकों के अलावा एमएलसी, सांसद और पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 Jan 2024 11:29 AM IST