राष्ट्रीय: राममय हुआ पूरा गौतमबुद्ध नगर जिला, जगह-जगह निकली शोभायात्रा, घर-घर में जले दीप...
नोएडा, 22 जनवरी (आईएएनएस)। अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पूरा देश राममय है। देश-विदेश में शोभायात्रा और कार्यक्रम का आयोजन हुआ। गौतमबुद्ध नगर जिला भी राममय दिखा। जगह-जगह शोभा यात्रा निकाली गई। घर-घर में दीप जले और लोगों ने आतिशबाजी भी की। साथ ही जमकर भंडारा भी हुआ।
जिले के लोगों में सोमवार को जमकर खुशी और उत्साह देखने को मिला। अयोध्या में हुए श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के साथ ही पूरे जिले में हर्षोल्लास का माहौल देखने को मिला। सभी सेक्टर से जुड़े लोग, चाहे वह एमएसएमई के लोग हों या फिर नेता या आम आदमी। सभी राम भक्ति में डूबे दिखाई दिए।
नोएडा के अलग-अलग सेक्टरों में प्राण प्रतिष्ठा के बाद शोभायात्रा निकाली गई। घरों में दीप जलाए गए और खुशियां मनाई गई। नोएडा के सेक्टर 36, 93 समेत कई सेक्टरों में शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में उद्योगपति, नेता, आम आदमी सभी शामिल दिखाई दिए।
भाजपा के नेता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा कि इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देता हूं। उन्होंने हम सभी सनातनियों के मान को बढ़ाया है।
इसके साथ ही सभी मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का भी लाइव प्रसारण हुआ। नोएडा के करीब 20 से ज्यादा मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम लाइव दिखाया गया और 100 से ज्यादा सोसाइटी में भी इसको लेकर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए।
--आईएएनएस
पीकेटी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 Jan 2024 1:42 AM IST