राष्ट्रीय: धामी सरकार जल्द देगी उत्तराखंडवासियों को सौगात, देहरादून से अयोध्या के लिए जल्द शुरू होगी सीधी ट्रेन
देहरादून, 21 जनवरी (आईएएनएस)। 22 जनवरी यानी कल अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। उत्तराखंड में भी प्राण प्रतिष्ठा की धूम देखने को मिल रही है। घंटाघर पर 4 दिनों से भगवान राम का अद्भुत लेजर शो किया जा रहा है तो कहीं कलशयात्रा धूमधाम से निकली गई तो कहीं दीप जलाकर राम-उत्सव को मनाया जा रहा है। प्रदेश सरकार अब देहरादून से अयोध्या के लिए जल्द ही रेल सेवा शुरू करने वाली है।
राज्य सरकार 25 जनवरी से ही देहरादून से अयोध्या के लिए ट्रेन शुरू करने की कोशिश की जा रही है, ताकि रामभक्तों को अपने श्रीराम के दर्शन के लिए परेशान ना होना पड़े। देहरादून से अयोध्या के लिए ट्रेन शुरू कर राज्य सरकार प्रदेशवासियों को सौगात देने जा रही है, जिसके लिए देहरादून रेलवे स्टेशन के अधिकारी इसकी तैयारियों में जुटे हुए हैं। मंडल रेल प्रबंधक के कार्यालय से अनुमति मिलने के बाद रेलवे इसका कार्यक्रम जारी करेगा।
देहरादून रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक शशांक शर्मा ने बताया कि ट्रेन का संचालन देहरादून या हरिद्वार से हो सकता है। मुरादाबाद मंडल से जल्द इस पर निर्णय लिया जाएगा। ट्रेन के संचालन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इससे अयोध्या जाने वाले यात्रियों को सुविधा होगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 Jan 2024 4:51 AM GMT