इदौर में नकल शाखा में रिश्वत मांगने वाली महिला कर्मी बर्खास्त
इंदौर, 18 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार व अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाले अफसरों के खिलाफ सरकार एक्शन में है। राज्य की व्यापारिक राजधानी इंदौर में भी प्रशासन का भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा रुख है।
यहां की नकल शाखा में एक व्यक्ति से रिश्वत मांगने वाली महिला कर्मचारी को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें रेखा पाटिल ने आवेदक से पैसों की अनुचित मांग की थी। यह शासन एवं प्रशासन के नैतिक दायित्वों के प्रतिकूल है।
इसे नजर में रखते हुए कलेक्टर आशीष सिंह ने तहसील जूनी इंदौर में कार्यरत रेखा पाटिल की सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी है।
बताया गया है कि अपर कलेक्टर एवं उपाध्यक्ष समाधान समिति कलेक्ट्रेट इंदौर के आदेश से 27 अप्रैल 2013 को रेखा पाटिल, कम्प्यूटर ऑपरेटर, को तहसील जूनी इंदौर में अस्थाई रूप से कार्य करने हेतु आदेशित किया गया था। बीते दिनों उनका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ, प्रशासन ने इसकी सच्चाई का पता लगाया, उसके बाद यह कार्रवाई की गई।
--आईएएनएस
एसएनपी/एसकेपी
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 Jan 2024 1:50 PM IST