लालू के 'सीट बंटवारे' पर बयान के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश पहुंचे नीतीश से मिलने
पटना, 17 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के सीट बंटवारे को लेकर दिए गए बयान के बाद प्रदेश की सियासत अचानक गर्म हो गई। इस बीच, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह और पार्टी के विधायक दल के नेता शकील अहमद खान बुधवार को बातचीत के लिए पहुंचे।
बताया जाता है कि इस दौरान जदयू की ओर से मुख्यमंत्री के अलावा बिहार के मंत्री विजय कुमार चौधरी भी थे। बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेताओं ने सीट शेयरिंग तथा राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के विषय में नीतीश कुमार से बात की।
सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस के नेताओं ने इस दौरान नीतीश कुमार से राहुल की सभा में शामिल होने का भी आग्रह किया है।
इससे पूर्व राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने बुधवार को साफ कर दिया कि इतनी जल्दी सीट शेयरिंग नहीं होती है।
पटना में पत्रकारों से चर्चा के दौरान लालू ने बेबाकी से कहा कि गठबंधन में इतनी जल्दी सीट शेयरिंग नहीं होती है। बिहार के मुख्यमंत्री और गठबंधन के सहयोगी नीतीश कुमार की नाराजगी के संबंध में जब लालू प्रसाद से पूछा गया तो वे इस प्रश्न को ही टालते नजर आएं।
--आईएएनएस
एमएनपी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 Jan 2024 11:32 AM IST