सीबीआई ने पूर्व मध्य रेलवे कार्यालय पर छापा मारा, भ्रष्टाचार के आरोप में वरिष्ठ अधिकारी हिरासत में

सीबीआई ने पूर्व मध्य रेलवे कार्यालय पर छापा मारा, भ्रष्टाचार के आरोप में वरिष्ठ अधिकारी हिरासत में
पटना, 17 जनवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) हाजीपुर जोन में छापेमारी की है और एक वरिष्ठ अधिकारी को हिरासत में लिया है। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पटना, 17 जनवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) हाजीपुर जोन में छापेमारी की है और एक वरिष्ठ अधिकारी को हिरासत में लिया है। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

हाजीपुर के जोनल कार्यालय में मंगलवार शाम करीब पांच बजे छापेमारी की गयी। कुछ दस्तावेज भी जब्त किये गये हैं।

सीबीआई की टीम रात 9 बजे तक वहीं रुकी रही, और कई दस्तावेज़ों की जाँच की।

अधिकारियों ने एक वरिष्ठ अधिकारी को भी हिरासत में लिया और उन्हें पटना मुख्यालय ले गए।

सूत्रों ने कहा है कि सीबीआई अधिकारियों ने अधिकारी के पटना और मुजफ्फरपुर जिलों के आवासों पर भी छापेमारी की।

अधिकारी पर ठेका जारी करने में रिश्वत लेने का आरोप था।

ईसीआर के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की। हालांकि, उन्होंने कहा कि छापेमारी का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

--आईएएनएस

एकेजे/

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 Jan 2024 1:12 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story