डीपीएल में दिव्यांग खिलाड़ियों ने दिखाए अपने जौहर

डीपीएल में दिव्यांग खिलाड़ियों ने दिखाए अपने जौहर
भोपाल, 8 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के मैहर में सोमवार से शुरु हुए डीपीएल (दिव्यांग प्रीमियर लीग) क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले दिन खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया। दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन, मध्य प्रदेश और मधुरिमा सेवा संस्कार संस्थान के संयुक्त आयोजन में डीपीएल टूर्नामेंट का उद्घाटन, पूजन और अतिथियों के स्वागत व खिलाड़ियों के परिचय के साथ हुआ।

भोपाल, 8 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के मैहर में सोमवार से शुरु हुए डीपीएल (दिव्यांग प्रीमियर लीग) क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले दिन खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया। दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन, मध्य प्रदेश और मधुरिमा सेवा संस्कार संस्थान के संयुक्त आयोजन में डीपीएल टूर्नामेंट का उद्घाटन, पूजन और अतिथियों के स्वागत व खिलाड़ियों के परिचय के साथ हुआ।

रामपुर बघेलान विधानसभा क्षेत्र से विधायक विक्रम सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित करके डीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। उन्होंने इस दौरान खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन भी किया।

मधुरिमा सेवा संस्कार संस्थान की संस्थापक डॉ. स्वप्ना वर्मा ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। उस्ताद अल्लाउद्दीन खां स्टेडियम में शुरु हुए टूर्नामेंट के पहले मैच में ग्वालियर की टीम छाई रही और उसके खिलाड़ियों ने मैच को एकतरफा बना दिया।

20-20 के ओवर के मैच में ग्वालियर ने रीवा के स्कोर 86 रन को महज 11.1 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। ग्वालियर ने 6 विकेट से मैच जीता।

दूसरा मैच भोपाल और इंदौर के बीच खेला गया। इस मैच में भोपाल ने पहले बल्लेबाजी की, बड़ा स्कोर खड़ा किया, मगर इंदौर उस स्कोर से दूर रहा। परिणामस्वरुप इंदौर के हिस्से में 27 रन से हार आई।

राष्ट्रीय स्तर के इस क्रिकेट टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश के चार प्रमुख शहरों ग्वालियर, रीवा, भोपाल और इंदौर की टीमें हिस्सा ले रही हैं। 10 जनवरी तक चलने वाले तीन दिवसीय राष्ट्रीय दिव्यांग प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत के अलावा नेपाल के भी खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इनमें कई अंतराष्ट्रीय ख्याति के क्रिकेट खिलाड़ी हैं।

--आईएएनएस

एसएनपी/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   8 Jan 2024 3:47 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story