विभिन्न पक्षों के साथ लाल सागर के तनाव को कम करने के लिए कोशिश करेगा चीन
बीजिंग, 4 जनवरी (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र स्थित चीनी उप प्रतिनिधि कंग श्वांग ने बताया कि चीन विभिन्न पक्षों के साथ लाल सागर के तनाव को कम करने, यमन सवाल के राजनीतिक समाधान और गाजा में युद्ध विराम करने और मध्य पूर्व में चिरस्थाई शांति के लिए अथक कोशिश जारी रखेगा।
कंग श्वांग ने सुरक्षा परिषद में लाल सागर की तनाव स्थिति पर खुली बैठक पर बताया कि चीन एक अरसे से लाल सागर में कई बार वाणिज्यिक जहाजों पर हमला करने और उनको हिरासत में रखने पर चिंतित है और संबंधित पक्षों से नागरिक जहाजों पर हमला बंद करने और लाल सागर में विभिन्न देशों की जहाजरानी की स्वतंत्रता का सम्मान और गारंटी करने की अपील करता है।
चीन के विचार में विभिन्न पक्षों खासकर प्रभावकारी बड़े देशों को लाल सागर की जहाजरानी लाइन की सुरक्षा में रचनात्मक और जिम्मेदार भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि लाल सागर के तनाव से यमन की राजनीतिक प्रक्रिया में नयी चुनौती आयी है। उन्होंने बल दिया कि लाल सागर का तनाव गाजा मुठभेड़ के बाहरी फैलाव का प्रतिबंब भी है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Jan 2024 4:38 PM IST