विदेश मंत्री एस. जयशंकर गुरुवार को नेपाल दौरे पर होंगे, कई अहम एजेंडे पर चर्चा होगी
काठमांडू, 3 जनवरी (आईएएनएस)। नेपाल-भारत संयुक्त आयोग की सातवीं बैठक में हिस्सा लेने के लिए विदेश मंत्री एस. जयशंकर गुरुवार को नेपाल पहुंचेगे। काठमांडू में वह कई अहम एजेंडों पर चर्चा करेंगे।
काठमांडू में विदेश मंत्रालय के अनुसार, एस जयशंकर एक दिवसीय दौरे होंगे। वह नेपाल के विदेश मंत्री एनपी सऊद के साथ बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे। बैठक में द्विपक्षीय संबंधों की समग्र स्थिति और आपसी सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों की समीक्षा की जाएगी।
मंत्रालय के अनुसार, सीमा से सीमा तक फैले तीन दर्जन से अधिक एजेंडे- व्यापार, वाणिज्य, आर्थिक सहयोग, ऊर्जा, कनेक्टिविटी, नेपाल में भारत द्वारा वित्त पोषित परियोजनाओं से लेकर प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल की 2023 की भारत यात्रा के दौरान हस्ताक्षरित समझौतों पर भी दोनों पक्षों द्वारा चर्चा की जाएगी।
अधिकारियों के मुताबिक, दीर्घकालिक ऊर्जा सहयोग और उच्च प्रभाव सामुदायिक विकास परियोजनाओं (एचआईसीडीपी) के तहत छोटी विकास परियोजनाओं के लिए धन बढ़ाने के भारत के प्रस्ताव से संबंधित कम से कम दो समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।
पिछली गर्मियों में दहल की भारत यात्रा के दौरान, दोनों देश ऊर्जा पर एक दीर्घकालिक समझौते पर हस्ताक्षर करने पर सहमत हुए थे, जिसके तहत नई दिल्ली 10 वर्षों में काठमांडू से 10,000 मेगावाट का आयात करेगी।
22 दिसंबर 2023 को एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री दहल ने कहा था, ''हम जल्द ही भारत के साथ एक दीर्घकालिक ऊर्जा समझौते पर हस्ताक्षर करने जा रहे हैं। काठमांडू में मध्यावधि और दीर्घकालिक ऊर्जा व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।''
साथ ही जयशंकर के दौरे में गुरुवार को 132 केवीए की तीन ट्रांसमिशन लाइनों का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया जाएगा। वे भारत के बिहार राज्य को जोड़ने वाली रक्सौल-परवानीपुर ट्रांसमिशन लाइन, कुशहा-कटैया ट्रांसमिशन लाइन और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाली नौतनवा-मैनहिया ट्रांसमिशन लाइन हैं।
भारत के ऊर्जा मंत्रालय की एक टीम दोनों देशों के बीच मध्यम अवधि और दीर्घकालिक ऊर्जा समझौते पर बातचीत करने के लिए काठमांडू पहुंची है।
10,000 मेगावाट बिजली व्यापार समझौते पर भारत के ऊर्जा मंत्रालय के सचिव पंकज अग्रवाल और नेपाल के ऊर्जा मंत्रालय के सचिव गोपाल सिगडेल द्वारा दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए जाने वाले हैं।
जयशंकर की यात्रा के दौरान, नेपाल स्थानीय इकाइयों द्वारा लागू की जाने वाली छोटी परियोजनाओं के लिए बजट बढ़ाने के भारतीय प्रस्ताव को भी अपनी मंजूरी देगा। बजट को मौजूदा 50 मिलियन रुपये प्रति प्रोजेक्ट से बढ़ाकर 200 मिलियन रुपये प्रति प्रोजेक्ट किया जा रहा है।
एस जयशंकर राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल, प्रधानमंत्री दहल समेत अन्य शीर्ष नेताओं से शिष्टाचार मुलाकात करके अपनी यात्रा का समापन करेंगे।
सऊद अतिथि, गणमान्य व्यक्ति और उनके प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के सम्मान में डिनर का भी आयोजन करेंगे।
--आईएएनएस
एफजेड/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 Jan 2024 7:01 PM IST