राजनीति: जातिगत जनगणना के केंद्र सरकार के फैसले को झारखंड भाजपा के नेताओं ने बताया ऐतिहासिक

जातिगत जनगणना के केंद्र सरकार के फैसले को झारखंड भाजपा के नेताओं ने बताया ऐतिहासिक
देश में जातिगत जनगणना कराने के केंद्रीय कैबिनेट के निर्णय को झारखंड प्रदेश भाजपा के नेताओं ने ऐतिहासिक और दूरदर्शी कदम बताया है। नेताओं ने कहा है कि दूसरे सिर्फ बोलते हैं, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करके दिखाने में यकीन रखते हैं।

रांची, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। देश में जातिगत जनगणना कराने के केंद्रीय कैबिनेट के निर्णय को झारखंड प्रदेश भाजपा के नेताओं ने ऐतिहासिक और दूरदर्शी कदम बताया है। नेताओं ने कहा है कि दूसरे सिर्फ बोलते हैं, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करके दिखाने में यकीन रखते हैं।

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि जातिगत जनगणना कराने का यह फैसला देश के हर वर्ग को उसकी वास्तविक सामाजिक और आर्थिक स्थिति के आधार पर योजनाओं का लाभ दिलाने की दिशा में विशेष सहयोग करेगा। इससे सामाजिक न्याय को मजबूती मिलेगी।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “इस निर्णय से सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की भावना और अधिक सशक्त होगी। यह कदम केवल आंकड़ों का संग्रह नहीं, बल्कि उन करोड़ों लोगों की पहचान और भागीदारी सुनिश्चित करने की ओर बढ़ा हुआ एक सशक्त प्रयास है, जिन्हें वर्षों से अनदेखा किया गया था। मोदी सरकार को इस साहसिक और जनहितैषी फैसले के लिए हार्दिक धन्यवाद।”

केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री और रांची के भाजपा सांसद संजय सेठ ने केंद्रीय कैबिनेट के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि जातिगत जनगणना से समाज के वंचित, पिछड़े तबके को कई लाभ मिल सकेगा। इससे देश के वंचितों का विकास हो सकेगा।

झारखंड भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि मोदी जी ने कर दिखाया, जबकि बाकी सिर्फ बोलते रहे! यह देश की राजनीति में एक ऐतिहासिक क्षण है। प्रधानमंत्री मोदी ने जातीय जनगणना के फैसले से दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्गों को नई उम्मीद दी है। यह सिर्फ एक प्रशासनिक निर्णय नहीं, बल्कि दशकों की उपेक्षा और अनदेखी का अंत है। जो राजनीतिक दल वर्षों तक सत्ता में रहकर भी इस विषय पर मौन साधे रहे, उनके लिए यह एक करारा संदेश है। उन्होंने सिर्फ घोषणाओं और भाषणों में जातीय जनगणना की बात की, लेकिन जब मौका आया तो पीछे हट गए। मोदी जी ने यह दिखा दिया कि सच्ची जमीनी राजनीति क्या होती है। जातीय आंकड़े लोकतंत्र को मजबूत करेंगे, नीति निर्माण को न्यायसंगत बनाएंगे और समावेशी विकास की राह को प्रशस्त करेंगे।

--आईएएनएस

एसएनसी/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   30 April 2025 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story