राजनीति: कांग्रेस ने वो भूल की है जिसकी माफी नहीं शाहनवाज हुसैन

नई दिल्ली, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुई आतंकी घटना के बाद कांग्रेस पार्टी के नेताओं के बयान ने विवाद पैदा कर रखा है। वहीं, कांग्रेस ने अब पीएम मोदी की 'गायब' तस्वीर शेयर कर नया विवाद पैदा कर दिया है। इस पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस ने वो भूल की है जिसकी माफी नहीं है।
पीएम मोदी जहां पहलगाम आतंकी घटना के बाद देश की तीनों सेनाओं को आतंकवादियों पर कार्रवाई करने के लिए पूरी छूट दे रहे हैं,वहीं, कांग्रेस इस संवेदनशील माहौल में राजनीति करने से बाज नहीं आ रही है।
पीएम मोदी की गायब तस्वीर पोस्ट करने के मामले में बुधवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पूरे देश को प्रधानमंत्री मोदी, भारतीय सेना और सरकार पर भरोसा है। आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जहां सभी दलों की ओर से एकजुटता का आह्वान किया गया है, वहीं कांग्रेस पार्टी शरारत कर रही है। कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री के प्रति असम्मान दिखाने वाला पोस्टर जारी किया गया। जब विवाद हुआ, तो इसे हटा दिया गया है, लेकिन कांग्रेस की इस पोस्ट और कार्रवाई से देश बहुत आहत है। देश के लोगों को चोट लगी है। कांग्रेस ने ऐसी भूल की है जिसकी माफी नहीं है।
पीएम की गायब तस्वीर शेयर करने के बाद जब भाजपा ने इसका विरोध किया, तो कांग्रेस ने इसे अपने सोशल मीडिया पोस्ट से हटा लिया।
संघ पर कांग्रेस नेता रागिनी नायक के ट्वीट पर उन्होंने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के बारे में ऐसी अपमानजनक टिप्पणी की गई है। आरएसएस एक ऐसा संगठन है जो इस देश से प्यार करता है और इसकी सेवा के लिए समर्पित है। इसकी तुलना आईएसआईएस से करना पाकिस्तानियों द्वारा की जाने वाली तुलना जैसा है। वे भाजपा और आरएसएस की तुलना ऐसे संगठनों से कर रहे हैं। जबकि पूरा देश एकजुट है, कांग्रेस पार्टी अभी भी राजनीतिक लाभ को प्राथमिकता दे रही है, जो वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 April 2025 6:18 PM IST