अपराध: पटना में पुलिस से मुठभेड़ के बाद दो बदमाश गिरफ्तार, कई हथियार बरामद

पटना, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। बिहार के पटना जिले के पंडारक थाना क्षेत्र में बुधवार को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से कई हथियार और कारतूस भी बरामद किए गए हैं। पुलिस अब गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है और इनके आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है।
पुलिस के मुताबिक, सूचना मिली थी कि पंडारक के दियारा क्षेत्र में कुछ अपराधी इकट्ठा हुए हैं, जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं। इसी सूचना के आधार पर पुलिस और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की टीम संबंधित इलाके में छापेमारी करने पहुंची थी। पुलिस को देखते ही अपराधियों ने फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की। पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ फायरिंग की। इसके बाद पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान बेगूसराय के अर्जुन राय और मोकामा के मेकरा के उमेश राय के रूप में की गई है।
बताया गया कि ये दोनों अपराधी लंबे समय से पुलिस के रडार पर थे और इनके खिलाफ कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस इनके आपराधिक इतिहास को और खंगाल रही है। पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से फिलहाल पूछताछ कर रही है। पुलिस यह जानने के प्रयास में है कि इन दोनों का किसी आपराधिक गिरोह से कनेक्शन है या नहीं। पुलिस गिरफ्तार बदमाशों के अन्य साथियों की तलाश में भी है। पुलिस ने गिरफ्तार लोगों के पास से दो देसी राइफल, एक देसी कट्टा और दर्जनों राउंड कारतूस जब्त किया है।
उल्लेखनीय है कि बिहार में पुलिस मुठभेड़ की घटनाएं बढ़ी हैं। गोपालगंज जिले में भी मंगलवार को दो अलग-अलग पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ की घटनाओं में चार बदमाशों को गोली लगी थी, जिससे वे घायल हो गए। इनमें रंगदारी और सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी शामिल हैं। पहली मुठभेड़ मीरगंज थाना क्षेत्र के सवरेजी गांव में हुई, जबकि दूसरी कुचायकोट थाना क्षेत्र के चंवर इलाके में हुई थी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 April 2025 2:56 PM IST