राजनीति: बिहार पीएम मोदी के मधुबनी दौरे से पहले तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी

बिहार  पीएम मोदी के मधुबनी दौरे से पहले तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंचायती राज दिवस के मौके पर 24 अप्रैल को बिहार के मधुबनी आने वाले हैं। उनके आगमन से पहले तैयारियों का जायजा लेने के लिए रविवार को उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी कई अन्य मंत्रियों और नेताओं के साथ यहां पहुंचे।

मधुबनी, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंचायती राज दिवस के मौके पर 24 अप्रैल को बिहार के मधुबनी आने वाले हैं। उनके आगमन से पहले तैयारियों का जायजा लेने के लिए रविवार को उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी कई अन्य मंत्रियों और नेताओं के साथ यहां पहुंचे।

प्रधानमंत्री मधुबनी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे तथा विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। सम्राट चौधरी ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने के बाद कहा कि पीएम मोदी के आगमन से मिथिला क्षेत्र में खुशी की लहर है। उन्होंने स्थानीय पदाधिकारियों और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ तैयारियों को लेकर बातचीत की।

इसी क्रम में उन्होंने झंझारपुर भाजपा कार्यालय में पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर संगठनात्मक स्तर पर तैयारियों की चर्चा की।

जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा भी रविवार को मधुबनी पहुंचे। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "आगामी 24 अप्रैल को बिदेश्वर स्थान, मधुबनी में होने वाली प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनसभा की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए आज मधुबनी में आयोजित मधुबनी एवं दरभंगा जिले के मंत्री, सांसद, विधायक तथा प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के साथ शामिल हुआ। इसमें जनसभा को ऐतिहासिक बनाने से जुड़े बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई।"

उन्होंने दावा किया कि मिथिला एक ऐतिहासिक जनसभा का साक्षी बनेगा। इस जनसभा में मधुबनी तथा आसपास के 13 जिलों के लोग पहुंचेंगे। भाजपा नेताओं के मुताबिक, 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मधुबनी में आयोजित ‘पंचायती राज दिवस’ समारोह में भाग लेंगे और इस मौके पर एक रैली को संबोधित करेंगे। इस मौके पर वह विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   20 April 2025 7:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story