राजनीति: वक्फ कानून से ध्यान भटकाने के लिए केंद्र सरकार कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को कर रही बदनाम उदयभान

वक्फ कानून से ध्यान भटकाने के लिए केंद्र सरकार कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को कर रही बदनाम  उदयभान
हरियाणा कांग्रेस प्रदेश कमेटी के अध्यक्ष उदयभान ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वक्फ कानून से ध्यान भटकाने के लिए केंद्र सरकार कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को बदनाम कर रही है।

चंडीगढ़, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। हरियाणा कांग्रेस प्रदेश कमेटी के अध्यक्ष उदयभान ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वक्फ कानून से ध्यान भटकाने के लिए केंद्र सरकार कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को बदनाम कर रही है।

गुरुवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान हरियाणा कांग्रेस चीफ ने कहा कि केंद्र सरकार कांग्रेस को दबाना चाहती है। लेकिन, हम केंद्र सरकार से कहना चाहते हैं कि कांग्रेस डरने वाली नहीं है। कांग्रेस नहीं झुकेगी। हरियाणा में गुरुवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी द्वारा दायर चार्जशीट में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नाम आने के बाद जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस द्वारा उन्हें हिरासत में लिया गया।

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि यह लोग हमें हिरासत में ले सकते हैं। लेकिन, हमारा विरोध जारी रहेगा। हम केंद्र सरकार के जुल्मों के खिलाफ विरोध जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है, इसे लेकर पूरे देश में भारी रोष है। नेशनल हेराल्ड मामले में एक नए पैसे की भी मनी लॉन्ड्रिंग नहीं हुई। फिर भी झूठे केस दर्ज किए जा रहे हैं। कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार से डरने वाली नहीं है। इस मामले पर हम सड़क से लेकर संसद तक लड़ाई लड़ेंगे। एक-एक मुद्दे पर हम इन लोगों को एक्सपोज करेंगे। उन्होंने दावा किया है कि देश में वक्फ कानून पास हुआ है। चारों तरफ इसके खिलाफ विरोध हो रहा है। इसीलिए, केंद्र सरकार वक्फ कानून से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए कांग्रेस नेताओं को बदनाम कर रही है।

कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार लगातार विपक्ष की आवाज को दबाने का काम कर रही है। सत्ता का दुरुपयोग कर विपक्षी नेताओं को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के जरिए डराने और दबाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि ईडी ने अब तक 800 से अधिक मुकदमे दर्ज किए हैं, लेकिन इन मामलों में से एक भी नेता को दोषी नहीं पाया गया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 April 2025 7:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story