अंतरराष्ट्रीय: शी चिनफिंग ने अपनी कंबोडिया की राजकीय यात्रा शुरू की

बीजिंग, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग कंबोडिया के राजा नोरोदम सिहामोनी के निमंत्रण पर राजकीय दौरे पर नोम पेन्ह पहुंचे। उनके विशेष विमान ने जैसे ही नोम पेन्ह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंड किया, राजा सिहामोनी ने उनका भव्य स्वागत किया। इस स्वागत समारोह में शाही परिवार के सदस्य, कंबोडियाई पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष और सीनेट के अध्यक्ष हुन सेन, नेशनल असेंबली के प्रथम उपाध्यक्ष चेम येब सहित कई शीर्ष नेता मौजूद थे।
हवाई अड्डे पर शी चिनफिंग के सम्मान में एक भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर राष्ट्रपति शी ने एक लिखित भाषण के जरिए कंबोडिया की जनता और सरकार को पारंपरिक कंबोडियाई नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने कहा कि चीन-कंबोडिया संबंधों की नींव दोनों देशों के पूर्ववर्ती नेताओं ने मिलकर रखी है। यह रिश्ता समय की कसौटी पर खरा उतरा है और हर बदलती अंतरराष्ट्रीय परिस्थिति में मजबूती से टिका रहा है।
शी चिनफिंग ने कहा कि दोनों देशों ने साझा भविष्य वाले द्विपक्षीय समुदाय के निर्माण और बेल्ट एंड रोड पहल में मिलकर काम किया है। उन्होंने एक-दूसरे के विकास, स्थिरता और समृद्धि में सहयोग दिया है और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर निष्पक्षता व न्याय के लिए मिलकर आवाज उठाई है। चीन और कंबोडिया ने मिलकर नए तरह के अंतरराष्ट्रीय संबंधों की मिसाल पेश की है और मानवता के साझा भविष्य के निर्माण की दिशा में भी योगदान दिया है।
उन्होंने आगे कहा कि वह कंबोडियाई नेतृत्व के साथ मिलकर साझा विकास के नए रास्ते तलाशने, 'डायमंड हेक्सालेटरल' सहयोग ढांचे को और समृद्ध बनाने, रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने, दोनों देशों की जनता के लिए और अधिक लाभ सुनिश्चित करने तथा क्षेत्रीय और वैश्विक शांति व स्थिरता में सकारात्मक योगदान देने को लेकर आशान्वित हैं।
हवाई अड्डे पर चीन के कंबोडिया में राजदूत वांग वनपिन भी राष्ट्रपति शी का स्वागत करने विशेष रूप से उपस्थित थे।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 April 2025 5:46 PM IST