अंतरराष्ट्रीय: सीएमजी ने मलेशिया के कई संगठनों के साथ सहयोग दस्तावेज संपन्न किए

बीजिंग, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने मलेशिया के प्रधानमंत्री आवास में मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्न इब्राहीम के साथ सहयोग दस्तावेजों के आदान-प्रदान समारोह में भाग लिया।
दोनों नेताओं की उपस्थिति में चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) के महानिदेशक शन हाईश्योंग ने क्रमशः मलेशिया के पर्यटन, कला व संस्कृति मंत्री और शिक्षा मंत्री के साथ सहयोग दस्तावेजों का आदान-प्रदान किया।
बताया जाता है कि इस बार सीएमजी ने मलेशिया के साथ चार सहयोग दस्तावेज संपन्न किए।
नए हस्ताक्षरित सहयोग दस्तावेजों के अनुसार, सीएमजी मलेशिया के साथ नियमित सहयोग व्यवस्था स्थापित करेगा और कार्यक्रम विनिमय, संयुक्त उत्पादन, फिल्म व टेलीविजन आदान-प्रदान व कार्यक्रम के सह-आयोजन आदि में सहयोग बढ़ाएगा, ताकि उच्च स्तरीय रणनीतिक चीन-मलेशिया साझे भविष्य वाले समुदाय के निर्माण में योगदान दिया जा सके।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 April 2025 5:23 PM IST