राजनीति: बृजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी पर साधा निशाना, कहा- सपा की कथनी और करनी से प्रदेश की जनता वाकिफ

बलिया, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने गुरुवार को समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधा। उपमुख्यमंत्री ने बलिया में मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता सपा की करनी और कथनी को अच्छे से जानती है।
मायावती के बयान कि दलित वोटों के स्वार्थ के लिए समाजवादी पार्टी किसी भी हद तक जा सकती है के सवाल पर बृजेश पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी की कथनी और करनी को प्रदेश के लोग अच्छी तरह से जानते हैं। जब-जब सपा सूबे में सत्ता में रही, समाजवादी पार्टी के गुंडे माफियाओं ने ही दलितों पर अत्याचार किए हैं।
उन्होंने आगे कहा कि जब ये सत्ता में आए, तो इन्होंने कई बार दलित महापुरुषों, विशेष रूप से बाबासाहेब की मूर्तियों को नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि ये केवल बहरूपिये हैं, वोट लेने की खातिर ऐसे कारनामे कर रहे हैं। लेकिन जनता सच्चाई समझती है। समाजवादी पार्टी कभी भी दलितों का सम्मान नहीं कर सकती, दलित महापुरुषों का सम्मान नहीं कर सकती है। जब लोकसभा में प्रमोशन में आरक्षण का बिल आया था, तब समाजवादी पार्टी के लोगों ने ही बिल फाड़ने का काम किया था। समाजवादी पार्टी को कभी भी प्रदेश की जनता स्वीकार नहीं करेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि जब-जब सपा सत्ता में आई तब-तब गुंडे बढ़े हैं, और हमारी सरकार में प्रदेश से बाहर हैं।
क्या मुर्शिदाबाद में हिंदू सुरक्षित हैं के सवाल पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि पूरे पश्चिम बंगाल में सनातन धर्म को स्वीकार नहीं किया जा रहा। पश्चिम बंगाल में हिंदू भाई-बहनों पर हमले हो रहे हैं। पश्चिम बंगाल की जनता समय आने पर ममता बनर्जी को इसका खामियाजा देगी। आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी।
वहीं, अखिलेश यादव द्वारा ईडी को समाप्त करने के बयान पर बृजेश पाठक ने कहा कि अखिलेश यादव हमेशा संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठाते हैं। समय आने पर अखिलेश यादव को इसका हर्जाना भुगतना पड़ेगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 April 2025 4:11 PM IST