राजनीति: लूट का जवाब देना होगा, गांधी परिवार कानून से ऊपर नहीं तरुण चुघ

नई दिल्ली, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। नेशनल हेराल्ड मामले में चार्जशीट दायर होने के बाद सियासी तपिश बढ़ गई है। चार्जशीट में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी का नाम सामने आने के बाद कांग्रेस ने भाजपा पर जुबानी हमला बोला। जिसका करारा जवाब भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने दिया।
तरुण चुघ ने गुरुवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे। कांग्रेस न्यायपालिका के आदेश पर सवाल खड़े कर रही है, जबकि कोर्ट ने यह आदेश संतोषजनक जवाब न मिलने के कारण जारी किया है। उन्होंने सवाल किया कि क्या कांग्रेस को अब देश की न्याय व्यवस्था से विश्वास उठ गया है? गांधी-नेहरू परिवार को लगता है कि उनका टाइटल देश की कानून व्यवस्था और संस्थानों से ऊपर है। लेकिन यह देश कानून से चलता है, किसी परिवार से नहीं।
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस को देश की लूट के पैसे का जवाब देना ही होगा। यह सिर्फ भ्रष्टाचार नहीं है बल्कि देश के स्वतंत्रता संग्राम की विरासत और स्वतंत्रता सेनानियों की दौलत को लूटने का घिनौना प्रयास है।
वक्फ संशोधन कानून को लेकर पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा पर तरुण चुघ ने ममता सरकार को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि बंगाल जल रहा है और ममता बनर्जी को सिर्फ मुस्लिम लीग और कट्टरपंथी तत्वों की चिंता है। मुर्शिदाबाद में हिंदू समुदाय पलायन को मजबूर हो रहा है, लेकिन उन्हें सुरक्षा नहीं दी जा रही है। राहत कैंपों को हटाया जा रहा है और पलायन कर रहे लोगों पर दबाव बनाया जा रहा है कि वे वापस जाएं।
चुघ ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी की सरकार बीएसएफ और केंद्रीय एजेंसियों को बदनाम करने का प्रयास कर रही है। आज टीएमसी और ममता बनर्जी 1940 के डायरेक्ट एक्शन की याद दिला रही हैं। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
कर्नाटक में मुस्लिम आरक्षण के मुद्दे पर भी तरुण चुघ ने कांग्रेस पर जुबानी हमला किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस डॉ. भीमराव अंबेडकर के संविधान के खिलाफ जाकर धर्म के आधार पर मुस्लिम आरक्षण लागू करने की कोशिश कर रही है। यह न केवल गैरकानूनी है, बल्कि पूरी तरह से असंवैधानिक भी है। कांग्रेस को सिर्फ वोट बैंक की चिंता है, संविधान की नहीं। जाति जनगणना और धार्मिक आधार पर समाज को भ्रमित किया जा रहा है। तरुण चुघ ने कहा कि कांग्रेस समाज को तोड़ने और देश को बांटने की राजनीति कर रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 April 2025 2:57 PM IST