राजनीति: बीजू पटनायक की पुण्यतिथि पर बीजद नेता देवी प्रसाद मिश्रा ने कहा- उनके योगदान ने देश को नई दिशा दी

बीजू पटनायक की पुण्यतिथि पर बीजद नेता देवी प्रसाद मिश्रा ने कहा- उनके योगदान ने देश को नई दिशा दी
बीजू जनता दल ( बीजेडी) के उपाध्यक्ष देवी प्रसाद मिश्रा ने बीजू पटनायक की 28वीं पुण्यतिथि पर कहा कि बीजू पटनायक भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान नेता थे और उनका योगदान केवल ओडिशा ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए अविस्मरणीय है।

भुवनेश्वर, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। बीजू जनता दल ( बीजेडी) के उपाध्यक्ष देवी प्रसाद मिश्रा ने बीजू पटनायक की 28वीं पुण्यतिथि पर कहा कि बीजू पटनायक भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान नेता थे और उनका योगदान केवल ओडिशा ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए अविस्मरणीय है।

मिश्रा ने बताया कि ओडिशा और भुवनेश्वर में पटनायक की पुण्यतिथि पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी शामिल हुए और उन्होंने फूल अर्पित किए। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम सिर्फ बीजू जनता दल ( बीजेडी) ने ही नहीं, बल्कि आम लोगों ने भी किया , क्योंकि बीजू बाबू का योगदान केवल किसी एक पार्टी या संगठन तक सीमित नहीं था।

उन्होंने कहा कि बीजू पटनायक का नाम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में हमेशा रहेगा। वह एक ऐसे नेता थे जिन्होंने न केवल ओडिशा के विकास के लिए काम किया, बल्कि इंडोनेशिया जैसे देशों की स्वतंत्रता में भी सक्रिय रूप से भाग लिया। बीजू बाबू का जीवन देश और ओडिशा के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनका कार्य सिर्फ ओडिशा के विकास तक ही सीमित नहीं था, बल्कि उनके योगदान ने राष्ट्रीय स्तर पर भी एक नई दिशा दी।

उन्होंने कहा कि बीजू पटनायक के नेतृत्व में ओडिशा के हालात बदले। उनसे पहले ये प्रदेश काफी पिछड़ा था। मिश्रा ने बताया कि 1960 के दशक में बीजू पटनायक ने ओडिशा को एक आधुनिक राज्य बनाने की दिशा में काम किया और उस समय के बाद से ओडिशा विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ा। नवीन पटनायक के नेतृत्व में राज्य ने बहुत बड़ी छलांग लगाई है और बीजू बाबू के आदर्शों को अपनाते हुए ओडिशा आज एक विकसित राज्य के तौर पर आगे बढ़ रहा है।

मिश्रा ने आगे कहा कि बीजू पटनायक का सपना था कि ओडिशा न केवल भारत में, बल्कि पूरी दुनिया में एक अग्रणी राज्य बने। नवीन पटनायक के नेतृत्व में ऐसा हुआ। तभी राज्य की स्थिति आज पहले से कहीं बेहतर है। बीजद यह उम्मीद जताई कि ओडिशा 2036 तक एक आदर्श राज्य होगा, और बीजू पटनायक का सपना साकार होगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 April 2025 2:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story