अपराध: मोगा में नशा तस्करों के घरों पर ड्रोन से रखी जा रही नजर, पुलिस बोली 'संदिग्ध गतिविधियों का चला पता'

मोगा में नशा तस्करों के घरों पर ड्रोन से रखी जा रही नजर, पुलिस बोली संदिग्ध गतिविधियों का चला पता
पंजाब सरकार के नशा मुक्ति अभियान के तहत मोगा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। मोगा एसएसपी अजय गांधी के दिशा-निर्देश और डीएसपी सिटी रविंद्र सिंह की अगुवाई में साधां वाली बस्ती में ड्रोन के माध्यम से नशा तस्करों के घरों पर निगरानी रखी गई। इस दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे हुए।

मोगा, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। पंजाब सरकार के नशा मुक्ति अभियान के तहत मोगा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। मोगा एसएसपी अजय गांधी के दिशा-निर्देश और डीएसपी सिटी रविंद्र सिंह की अगुवाई में साधां वाली बस्ती में ड्रोन के माध्यम से नशा तस्करों के घरों पर निगरानी रखी गई। इस दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे हुए।

इस विशेष अभियान में डीएसपी रवींद्र सिंह के साथ पीसीआर प्रभारी खेमचंद पराशर और थाना सिटी साउथ के एसएचओ वरुण मट्टू के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।

डीएसपी रवींद्र सिंह ने मीडिया को बताया कि साधां वाली बस्ती लंबे समय से नशे के मामलों को लेकर बदनाम रही है और यहां कई कुख्यात नशा तस्कर सक्रिय हैं। ड्रोन के जरिए की गई निगरानी से यह साफ हो गया कि कई घरों में संदिग्ध गतिविधियां चल रही हैं। तस्करों के घरों के बाहर लोग जमा रहते हैं, जबकि वह खुद अंदर छिपे होते हैं। इस बार ड्रोन की मदद से घरों की पूरी जानकारी जुटाई गई है। पुलिस ने कई घरों पर छापेमारी की और जिन घरों के निवासी फरार पाए गए, वहां नोटिस चस्पा किए गए हैं।

डीएसपी रवींद्र सिंह ने बताया कि जिन वाहनों और मोटरसाइकिलों को कब्जे में लिया गया है, उनकी जांच की जा रही है और यदि किसी का संबंध नशा तस्करी से पाया गया तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

नशा तस्करों को सख्त चेतावनी देते हुए डीएसपी रवींद्र सिंह ने कहा कि ऐसे लोगों को अब मोगा में रहने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने आम जनता से अपील की कि यदि उनके आसपास कोई व्यक्ति नशा बेचता है या तस्करी में लिप्त है, तो उसकी जानकारी पुलिस को दें। उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से ही पंजाब को नशा मुक्त बनाया जा सकता है।

इससे पहले पटियाला रेंज के डीआईजी मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया था कि मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा राज्य को नशामुक्त करने के लिए शुरू किए गए 'युद्ध नशा के खिलाफ' अभियान के तहत पुलिस महानिदेशक गौरव यादव के निर्देशानुसार पटियाला रेंज में पटियाला, संगरूर, बरनाला और मलेरकोटला जिले में 1 जनवरी 2025 से अब तक एनडीपीएस एक्ट के तहत 484 मुकदमे दर्ज कर 693 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 April 2025 11:50 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story