राष्ट्रीय: जेवर एयरपोर्ट इमरजेंसी रोड का डीएम ने किया निरीक्षण, कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश

जेवर एयरपोर्ट  इमरजेंसी रोड का डीएम ने किया निरीक्षण, कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश
जेवर एयरपोर्ट के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा तैयार की जा रही इमरजेंसी रोड के निर्माण कार्य का गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने मंगलवार को स्थलीय निरीक्षण किया।

ग्रेटर नोएडा, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। जेवर एयरपोर्ट के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा तैयार की जा रही इमरजेंसी रोड के निर्माण कार्य का गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने मंगलवार को स्थलीय निरीक्षण किया।

यह इमरजेंसी रोड लगभग 8 किलोमीटर लंबी और 30 मीटर चौड़ी होगी, जो एयरपोर्ट से नेशनल हाईवे को जोड़ेगी। इस सड़क का निर्माण एयरपोर्ट की आपातकालीन आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली और कार्य की गुणवत्ता की समीक्षा की। उप जिलाधिकारी जेवर अभय कुमार सिंह ने जिलाधिकारी को अब तक की प्रगति से अवगत कराया और बताया कि सड़क निर्माण का कार्य निरंतर प्रगति पर है, हालांकि कुछ हिस्सों में कार्य में तेजी लाने की आवश्यकता है।

डीएम मनीष कुमार वर्मा ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जेवर एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि भारत सरकार का भी एक महत्त्वाकांक्षी परियोजना है। इस प्रोजेक्ट को समयबद्ध तरीके से पूरा करना सभी संबंधित विभागों की प्राथमिकता होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि इमरजेंसी रोड का निर्माण कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह एयरपोर्ट की सुरक्षा और आपातकालीन सेवाओं की सुचारु व्यवस्था के लिए आवश्यक है।

जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या शिथिलता स्वीकार नहीं की जाएगी और निर्माण कार्य में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य में और तेजी लाई जाए ताकि इसे तय समयसीमा के भीतर पूरा किया जा सके।

निरीक्षण के दौरान एनएचएआई के अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी के इस दौरे से यह स्पष्ट हो गया है कि प्रशासन जेवर एयरपोर्ट परियोजना को लेकर गंभीर है और इसकी प्रत्येक कड़ी की निगरानी और समीक्षा समय-समय पर की जा रही है, ताकि देश के इस ड्रीम प्रोजेक्ट को सफलतापूर्वक समय से पहले पूरा किया जा सके।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 April 2025 6:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story