राजनीति: बीड में फर्जी जन्म प्रमाणपत्र घोटाला, किरीट सोमैया ने की जांच की मांग

बीड में फर्जी जन्म प्रमाणपत्र घोटाला, किरीट सोमैया ने की जांच की मांग
महाराष्ट्र के बीड जिले के परली शहर में फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बनाने का मामला सामने आया। बड़ी संख्या में फर्जी जन्म प्रमाणपत्र जारी किए गए हैं। इस पूरे मामले पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए चिंता जताई।

बीड, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के बीड जिले के परली शहर में फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बनाने का मामला सामने आया। बड़ी संख्या में फर्जी जन्म प्रमाणपत्र जारी किए गए हैं। इस पूरे मामले पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए चिंता जताई।

उन्होंने कहा कि बीड जैसे संवेदनशील जिले में इतने बड़े पैमाने पर फर्जी जन्म प्रमाण पत्रों का जारी होना बेहद गंभीर मामला है। यह कानून व्यवस्था और प्रशासनिक व्यवस्था दोनों पर सवाल उठाता है।

किरीट सोमैया ने कहा कि परली शहर में बांग्लादेशी और रोहिंग्या जैसे अपात्र लोगों ने 1200 से अधिक जन्म प्रमाण पत्र हासिल किए, यह साबित हो चुका है। हमारी शिकायत के बाद इन 1244 लोगों को दिए गए जन्म प्रमाण पत्रों को रद्द करने का आदेश जारी हुआ है। लेकिन इसके पीछे का षड्यंत्र क्या है? इसमें शामिल वकील, सरकारी अधिकारी और उनका राजनीतिक संरक्षक कौन है? इसकी गहन जांच होनी चाहिए। बीड जिले में चार स्थानों पर इस तरह की धांधली हुई है। बीड शहर में एफआईआर दर्ज हो चुकी है और यहां भी एफआईआर दर्ज की जाएगी। पुलिस ने मुझे आश्वासन दिया है।

उन्होंने आगे कहा कि अगले 15 दिनों में मैं इसकी प्रगति का अनुसरण करूंगा। बीड जिले में 10 हजार से अधिक बांग्लादेशी या अपात्र लोगों को जन्म प्रमाण पत्र दिए गए हैं और अब इस घोटाले का खुलासा हो चुका है।

पश्चिम बंगाल में जारी हिंसा और हिंदुओं की स्थिति को लेकर सवाल किए जाने पर किरीट सोमैया ने कहा कि पश्चिम बंगाल में हिंदुओं का रहना मुश्किल हो रहा है। दुर्घटनाएं और हिंसक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ऐसा लगता है कि हिंदुओं को डर के साए में जीने या घर छोड़कर भागने के लिए मजबूर किया जा रहा है। यह बहुत ही दुखद और दर्दनाक स्थिति है।

केंद्र सरकार पर भरोसा जताते हुए उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि केंद्र सरकार इस मामले में उचित और समयबद्ध कार्रवाई करेगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 April 2025 5:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story