राष्ट्रीय: गौतमबुद्धनगर अग्निशमन सेवा दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, पैदल मार्च व रैली के माध्यम से फैलाई जागरूकता

गौतमबुद्धनगर  अग्निशमन सेवा दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, पैदल मार्च व रैली के माध्यम से फैलाई जागरूकता
अग्निशमन सेवा दिवस के अवसर पर आज गौतमबुद्ध नगर जनपद में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) शिव हरि मीना द्वारा अग्निशमन अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ फायर स्टेशन फेज-प्रथम नोएडा में शहीद अग्निशमन कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

नोएडा, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। अग्निशमन सेवा दिवस के अवसर पर आज गौतमबुद्ध नगर जनपद में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) शिव हरि मीना द्वारा अग्निशमन अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ फायर स्टेशन फेज-प्रथम नोएडा में शहीद अग्निशमन कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

कार्यक्रम के दौरान दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को नमन किया गया और पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस आयोजन में डीसीपी नोएडा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार, जनपद के अन्य अग्निशमन अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी प्रतिभागियों को ‘पिन फ्लैग’ भी लगाए गए, जो इस दिवस की स्मृति को दर्शाते हैं।

उल्लेखनीय है कि 14 अप्रैल 1944 को मुंबई बंदरगाह पर फोर्ट स्ट्रीकन नामक मालवाहक जहाज में हुए भीषण विस्फोट के कारण आग लग गई थी, जिसमें 144 लोगों की मृत्यु हो गई थी। इन मृतकों में 66 अग्निशमन अधिकारी व कर्मचारी भी शामिल थे, जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना अपने कर्तव्य का पालन किया। इसी बलिदान को याद करने एवं समाज को अग्निकांडों से सतर्क करने के उद्देश्य से हर वर्ष 14 अप्रैल को ‘अग्निशमन सेवा दिवस’ मनाया जाता है।

इस वर्ष अग्नि सुरक्षा की थीम "एकजुट हों, अग्नि सुरक्षित भारत को प्रज्वलित करें" को अपनाते हुए आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से वाहनों की रैली का आयोजन किया गया। इस रैली को अपर पुलिस आयुक्त शिव हरि मीना ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वाहनों की यह रैली फायर स्टेशन फेज-प्रथम से शुरू होकर संदीप पेपर मिल चौराहा, इंडियन ऑयल चौराहा, सेक्टर-16, अट्टा मार्केट, सेक्टर-18 मेट्रो स्टेशन, जिला अस्पताल, नोएडा स्टेडियम, सेक्टर-58, शॉप्रिक्स मॉल, कैलाश अस्पताल, सेक्टर-71 सहित कई प्रमुख स्थलों से होकर गुजरी।

रैली के दौरान आम लोगों को अग्नि सुरक्षा से संबंधित पंपलेट वितरित किए गए। साथ ही, एक पैदल मार्च का आयोजन भी किया गया, जिसमें अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया और संदीप पेपर मिल चौराहा होते हुए सेक्टर-2 के विभिन्न ब्लॉकों से गुजरते हुए फायर स्टेशन तक पहुंचे। इस मार्च का उद्देश्य आमजन को अग्निकांडों की रोकथाम व सतर्कता के प्रति सजग करना रहा।

--आईएएनएस

पीकेटी/एएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 April 2025 3:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story