राजनीति: मेहुल चोकसी की गिरफ्तारी पर अतुल भातखलकर ने कहा, उसे न्याय के लिए भारत लाया जाएगा, बंगाल सरकार को घेरा

मेहुल चोकसी की गिरफ्तारी पर अतुल भातखलकर ने कहा, उसे न्याय के लिए भारत लाया जाएगा, बंगाल सरकार को घेरा
कांदिवली पूर्व निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा विधायक अतुल भातखलकर ने सोमवार को हनुमान नगर में भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर भाजपा के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मुंबई, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। कांदिवली पूर्व निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा विधायक अतुल भातखलकर ने सोमवार को हनुमान नगर में भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर भाजपा के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए भाजपा विधायक अतुल भातखलकर ने बेल्जियम में मेहुल चोकसी की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया दी और सीएम ममता पर निशाना साधते हुए कहा कि बंगाल के हिंदुओं के हित की रक्षा करना हमारा अधिकार है।

बेल्जियम में मेहुल चोकसी की गिरफ्तारी पर भाजपा विधायक ने कहा, "यह अच्छी बात है कि मेहुल चोकसी को गिरफ्तार कर लिया गया है। गीतांजलि ब्रांड के नाम का इस्तेमाल करके उसने बैंकों से करोड़ों रुपये लूटे और विदेश भाग गया। आज उसे हिरासत में ले लिया गया है। आने वाले दिनों में कानूनी प्रक्रिया पूरी कर उसे न्याय के लिए भारत वापस लाया जाएगा।"

पश्चिम बंगाल में हिंसा को लेकर भाजपा नेता अतुल भातखलकर ने कहा कि बंगाल में वर्षों से कानून का राज नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि बंगाल में जमातवादी अल्पसंख्यक लोगों की सरकार है। पश्चिम बंगाल में हिंदुओं के हितों की रक्षा करना हमारा दायित्व है। हाईकोर्ट ने कानून-व्यवस्था को लेकर कम से कम 10 बार ममता सरकार को फटकार लगाई है, लेकिन अब तक कोई सुधार नहीं हुआ है। मैं इतना कहना चाहता हूं कि आने वाले दिनों में भाजपा सरकार इस दिशा में उचित कदम उठाएगी।"

बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी को बेल्जियम में गिरफ्तार किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के आग्रह पर शनिवार को यह गिरफ्तारी की गई।

मेहुल चोकसी के वकील विजय अग्रवाल का कहना है कि उनके मुवक्किल का प्रत्यर्पण आसान नहीं होगा, क्योंकि संजय भंडारी मामले में भारत के प्रत्यर्पण अनुरोध को भी खारिज कर दिया गया था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 April 2025 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story