राजनीति: अंबेडकर जयंती बिहार के राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने किया नमन

अंबेडकर जयंती  बिहार के राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने किया नमन
भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर सोमवार को एक राजकीय समारोह में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। यह समारोह पटना हाई कोर्ट के समीप आयोजित किया गया।

पटना, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर सोमवार को एक राजकीय समारोह में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। यह समारोह पटना हाई कोर्ट के समीप आयोजित किया गया।

इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने आरती पूजन, भजन एवं देशभक्ति गीतों के कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। भारतीय संविधान के जनक डॉ. अंबेडकर जी का जीवन समस्त भारतवासियों के लिए प्रेरणास्रोत है।"

बिहार राजभवन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर पटना में आयोजित राजकीय समारोह में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया तथा भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।"

इस अवसर पर पटना साहिब के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आज हम सभी बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के जयंती समारोह में शामिल होने आए हैं। बाबासाहेब भारतीय संविधान के शिल्पकार, सामाजिक न्याय, समता के प्रमाणिक नेता और जिनकी प्रेरणा आज तक है, उन्हें आदर के साथ प्रणाम करता हूं।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी, लघु जल संसाधन मंत्री संतोष कुमार सुमन, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम सहित कई अन्य मंत्रियों ने भी भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

दूसरी तरफ, पटना स्थित राजद कार्यालय में भी संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने उनके फोटो पर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 April 2025 2:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story